छह महीने में 80 लड़कियां हो गईं लापता
लव-जेहाद गिरोह के सक्रिय होने का संदेह
मुरादाबाद, 02 जुलाई (ब्यूरो)। मुरादाबाद में बीते छह माह में 80 से ज्यादा किशोरियां लापता हो गई हैं। पुलिस जांच में सामने आया कि यह युवकों से फोन और फेसबुक पर बातचीत कर घर छोड़ गईं। अधिकांश लड़कियों की उम्र 15 से 18 वर्ष के बीच है। इसके पीछे लव-जेहाद गिरोह का हाथ बताया जा रहा है।
पिछले छह माह में 80 से ज्यादा लड़कियों का लापता होना काफी गंभीर और चिंताजनक है। पुलिस इस मामले को हल्का-फुल्का बनाने में लगी है। लेकिन खुफिया एजेंसियां इसके पीछे खतरनाक गिरोह की भूमिका सूंघ रही हैं। अकेले मुरादाबाद जिले से लापता हुई 80 में 20 लड़कियां ऐसी हैं, जिन्होंने अंजान लोगों से दोस्ती की और फिर गायब हो गईं। इनमें कई लड़कियां ऐसी भी हैं जिन्होंने अपने घर में रखे जेवर नकदी और अन्य कीमती सामान भी उठा लिए।
जिले से पांच और किशोरियां लापता हो गईं, जिनके परिजनों ने थाने में तहरीर देकर अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। पाकबड़ा थाना क्षेत्र के गांव से 17 वर्षीय किशोरी 28 जून की सुबह करीब साढ़े दस बजे अचानक लापता हो गई। पिता का आरोप है कि गौरव नाम का युवक उसे बहला फुसलाकर अगवा कर ले गया है। दूसरा मामला नागफनी थाना क्षेत्र का है। यहां रहने वाली एक महिला ने चांद मोहम्मद के खिलाफ केस दर्ज कराया है, जिसमें महिला ने आरोप लगाया कि आरोपी उसकी 17 वर्षीय बेटी को अगवा कर ले गया है। मझोला थाना क्षेत्र में रहने वाले एक व्यक्ति ने रिपोर्ट दर्ज कराई है, जिसमें बताया कि मझोला के रसूलपुर निवासी युवक उसकी बेटी को अगवा कर ले गया है।