डेढ़ करोड़ के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, तीन गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ के प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद, तीन गिरफ्तार

लखनऊ, 02 जुलाई (ब्यूरो)। खाद्य एंव औषधि प्रशासन (एफएसडीए) और स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) की संयुक्त टीम ने बुधवार को ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन के अवैध कारोबार का भंडाफोड़ किया है। बुद्धेश्वर चौराहामोहान रोड स्थित हनुमंत किराना एवं जनरल स्टोर से ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन का अवैध धंधा चल रहा था। छापेमारी के दौरान करीब डेढ़ करोड़ रुपए का प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन बरामद किया गया।

एफएसडीए के सहायक आयुक्त बृजेश कुमार ने बताया कि मोहान रोड पर प्रतिबंधित इंजेक्शन के कारोबार की सूचना मिली थी। एसटीएफ में अपर पुलिस अधीक्षक अमित कुमार नागर से संपर्क किया। संयुक्त टीम का गठन किया गया। बुधवार को पुलिस बल के साथ मोहान रोड स्थित हनुमंत किराना एवं जनरल स्टोर पर छापेमारी की कार्रवाई हुई। छापे में भारी मात्रा में प्रतिबंधित ऑक्सीटोसिन इंजेक्शन और पैकिंग संबंधित सामग्री बरामद हुई। इसकी अनुमानित कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपए है। अवैध कारोबार चला रहे तीन लोगों को मौके से गिरफ्तार किया गया है। इसमें सीतापुर के बिसवां थाना निवासी खगेश्वरबुद्धेश्वर मॉडल सिटी मोहान रोड के अवधेश पाल और बुद्धेश्वर मायापुरम के अनमोल पाल शामिल हैं।

तीनों के खिलाफ काकोरी थाना में मुकदमा दर्ज कराया गया है। छापेमारी के दौरान दो लाख से अधिक शीशीयां बरामद की गई हैं। इसमें 180 मिलीलीटर वाली 2396 भरी बोतलें मिलीं। दो मिलीलीटर वाली कुल 77900 शीशियां बरामद हुईं। 180 मिलीलीटर की क्षमता वाली आठ सौ बोतलें भी मिलीं। इसके साथ ही भारी मात्रा में रबर कैपएल्यूमिनियम कैपप्लास्टिक की कूप्पीरबर के दो पतले पाइप और नमक के तीन पैकेट बरामद किए गए हैं। प्रतिबंधित सामग्री सील करके जांच के लिए भेजी गई है। छापेमारी टीम में औषधि निरीक्षक विवेक कुमार सिंहनिरीक्षक दिलीप कुमार तिवारीउपनिरीक्षक विनोद कुमार सिंहउपनिरीक्षक अशोक कुमार गुप्ता शामिल थे।

#अवैधऑक्सीटोसिन, #OxytocinSeizure, #UPSTF, #FSDA, #DrugRaid, #IllegalInjection, #CrimeNews

Read More भारत बनाएगा महाकाल की फौज देखकर ही दुश्मन रख देगा हथियार