अयोध्या में बनेगा एनएसजी का छठा हब

सुरक्षा तैयारियों में जुड़ा एक और अध्याय

अयोध्या में बनेगा एनएसजी का छठा हब

लखनऊ, 04 जुलाई (एजेंसियां)। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में हुई कैबिनेट बैठक में जनपद अयोध्या और आसपास के क्षेत्र की सुरक्षा को लेकर नेशनल सिक्योरिटी गार्ड (एनएसजी) हब सेंटर स्थापित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी गई। अयोध्या एवं सीमावर्ती संवेदनशील प्रतिष्ठानों की सुरक्षा व्यवस्था को देखते हुए अयोध्या में एनएसजी हब की स्थापना की जा रही है। इसके लिए एकड़ भूमि (नजूल भूमि) 99 साल की लीज पर गृह विभाग भारत सरकार के पक्ष में आवंटित किए जाने के प्रस्ताव को मंजूरी मिली है। एनएसजी के पांच क्षेत्रीय केंद्र दिल्लीचेन्नईकोलकातामुंबई और गांधीनगर में स्थित हैं।

अयोध्या में एनएसजी हब स्थापित करने का फैसला श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के निर्माण के बाद सुरक्षा व्यवस्था को और मजबूत करने के लिए लिया गया है। एनएसजी हब में जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिया जाएगा। अयोध्या पर विभिन्न आतंकी संगठनों की नजर है और यहां हमले की आशंका बनी रहती है। किसी विषम परिस्थिति से निपटने के लिए यहां सुरक्षा प्रबंधों को लगातार पुख्ता किया जा रहा है।  एनएसजी के वरिष्ठ अधिकारियों ने बीते दिनों अयोध्या का भ्रमण भी किया था। एनएसजी हब में जवानों को विशेष प्रशिक्षण दिए जाने की भी सुविधा होगी।

अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण के बाद श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी हुई है। अति विशिष्ट अतिथियों की आवाजाही भी बढ़ी है। अयोध्या में किसी आतंकी घटना की साजिश को देखते हुए जांच व सुरक्षा एजेंसियां लगातार सतर्कता बरतती हैं। देशभर में संवेदनशील इलाकों की सुरक्षा पर जोर दिया जा रहा है। अयोध्या इस क्रम में सबसे अधिक चर्चा में आ गया है। अयोध्या में राम जन्मभूमि पर मंदिर निर्माण के बाद से लगातार यहां की सुरक्षा पर सवाल उठते रहे हैं। राम मंदिर की सुरक्षा को पुख्ता किया गया है। केंद्रीय सुरक्षा बलों की तैनाती की गई है। दरअसल, 22 जनवरी 2024 को राम मंदिर में रामलला की प्राण प्रतिष्ठा के बाद से श्रद्धालुओं की संख्या में भारी इजाफा हुआ है। हर रोज डेढ़ लाख से अधिक श्रद्धालु यहां दर्शन कर रहे हैं। ऐसे में यहां की सुरक्षा व्यवस्था को पुख्ता बनाए जाने पर जोर दिया जा रहा है। केंद्र सरकार की ओर से अयोध्या में एनएसजी का हब बनाने की योजना तैयार की गई है। एनएसजी हब में ब्लैक कैट कमांडो की ट्रेनिंग और तैनाती होगी।

यूपी सरकार द्वारा औपचारिक सहमति के पहले ही केंद्र सरकार ने अयोध्या में एनएसजी हब बनाने का निर्णय लिया था। अयोध्या में राम भक्तों की सुरक्षा और आतंकी हमलों जैसी स्थिति से निपटने के लिए विशेष रूप से इस योजना पर काम किया जा रहा है। इस योजना के तहत अयोध्या में एनएसजी का इंटीग्रेटेड हब बनाया जाएगा। अयोध्या की सुरक्षा अभी पीएसी से अलग कर एसएसएफ को दिया गया है। इन कमांडो को एनएसजी की ओर से ही ट्रेनिंग दी गई है। स्पेशल फोर्स के 200 कमांडो अयोध्या में अभी सुरक्षा दे रहे हैं।

Read More आईएएस अधिकारी संघ ने सीएम के खिलाफ शिकायत क्यों नहीं की?: विजयेंद्र

#अयोध्या,#NSGहब, #छठाNSG, #राष्ट्रीयसुरक्षा, #यूपीसुरक्षा, #Ayodhya, #NSGHub, #NationalSecurityGuard

Read More भारत का लाइव डाटा पाकिस्तान को दे रहा था चीन