कांग्रेस नेता ने अमरनाथ जारकीहोली पर गोकक में मारपीट का लगाया आरोप
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कांग्रेस नेता महंतेश कडाडी ने आरोप लगाया है कि विधायक रमेश जारकीहोली के बेटे अमरनाथ जारकीहोली समेत कुछ भाजपा सदस्यों ने ४ जुलाई को गोकक में लक्ष्मी मंदिर में वार्षिक मेले के दौरान उनके ड्राइवर पर हमला किया|
४ जुलाई को मैं लक्ष्मी मंदिर में दर्शन करने के बाद अपनी खुली जीप में शहर का चक्कर लगा रहा था| जब मैं एक दोस्त से मिलने के लिए उतरा, तो अमरनाथ जारकीहोली समेत कुछ युवकों ने मेरे ड्राइवर पर हमला कर दिया| वे उसे पीटने के बाद भाग गए| मौके पर मौजूद पुलिस सब-इंस्पेक्टर के.बी. वालीकर ने न तो हमले को रोकने की कोशिश की और न ही पीड़ित की मदद की|
वालीकर ने मेरे ड्राइवर को केवल यह सलाह देने की कोशिश की कि उसे इस घटना को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए और मौके से चले गए| डॉ. कडाडी ने कहा गोकक में कुछ शक्तिशाली लोगों द्वारा किए जा रहे अपराधों पर पुलिस मूकदर्शक बनी हुई है| मामले में, जब हमने शिकायत दर्ज कराने की कोशिश की तो पुलिस ने हमारी बात नहीं सुनी|
मैं इस घटना के खिलाफ कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया और गृह मंत्री जी. परमेश्वर से शिकायत करूंगा| डॉ. कडाडी ने २०२३ के विधानसभा चुनाव में रमेश जारकीहोली के खिलाफ चुनाव लड़ा था, लेकिन उन्हें हार का सामना करना पड़ा था| वह राज्यसभा सदस्य इरन्ना कडाडी के रिश्तेदार हैं, जो भाजपा नेता हैं|