पागलपन भरे बयान के लिए लोगों से क्षमा मांगें प्रियांक खड़गे: येदियुरप्पा
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा केंद्रीय संसदीय बोर्ड के सदस्य और राज्य के पूर्व मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा ने राज्य मंत्री प्रियांक खड़गे के आरएसएस प्रतिबंध संबंधी बयान को पागलपन भरा बताते हुए उनकी आलोचना की है और मांग की है कि वे अपने बयान के लिए देश की जनता से क्षमा मांगें|
मल्लेश्वरम स्थित भाजपा प्रदेश कार्यालय जगन्नाथ भवन में पत्रकारों से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि प्रियांक खड़गे ने कहा था कि अगर वे केंद्र में सत्ता में आए तो राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ पर प्रतिबंध लगाएंगे| येदियुरप्पा ने कहा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत हम सभी लोग पूरे देश में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संरक्षण में पले-बढ़े हैं| सबसे पहले तो यह कि सत्ता में आना आपका सपना है| यह तय है कि अगले चुनाव में नरेंद्र मोदी स्पष्ट बहुमत के साथ फिर से प्रधानमंत्री बनेंगे| उन्होंने कहा मैं आपसे आग्रह करता हूं और सलाह देता हूं कि आप इस तरह का मूर्खतापूर्ण बयान न दें और लोगों के सामने खुद को कमतर न आंकें|