बस ने डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को टक्कर मारी
On
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| यहां मैसूरु बैंक सर्किल पर शनिवार को तेज रफ्तार केएसआरटीसी बस ने २५ वर्षीय डिलीवरी करने वाले व्यक्ति को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौत हो गई| पीड़ित अजहर पाशा बेंगलूरु के नीलासांद्रा का निवासी था|
वह एक ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म के लिए काम करता था| वह घर जा रहा था, तभी तिरुपति-बेंगलूरु बस ने उसकी मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई| उप्परपेटे ट्रैफिक पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लिया है और बस को जब्त कर लिया है|
Tags: