निवेशकों के 49 हजार करोड़ हड़पने वाला गिरफ्तार

निवेशकों के 49 हजार करोड़ हड़पने वाला गिरफ्तार

लखनऊ, 11 जुलाई (एजेंसियां)। भूखंड देने का झांसा देकर निवेशकों का करीब 49 हजार करोड़ हड़पने वाली कंपनी पर्ल्स एग्रोटेक कॉरपोरेशन लि. (पीएसीएल) के संचालक गुरनाम सिंह को उत्तर प्रदेश के आर्थिक अपराध अनुसंधान संगठन (ईओडब्ल्यू) ने पंजाब के रोपड़ से गिरफ्तार कर लिया। उसने यूपीअसमपंजाबराजस्थानदिल्लीमध्य प्रदेशआंध्र प्रदेशकेरलबिहार में शाखाएं खोली थीं। उसका कारपोरेट कार्यालय दिल्ली में था। उसे वर्ष 2016 में सीबीआई ने गिरफ्तार किया थाजमानत पर छूटने के बाद ईओडब्ल्यू ने दबोचा। डीजी ईओडब्ल्यू नीरा रावत ने बताया कि पीएसीएल ने बिना वैध पंजीकरण के बैंकिग कार्य किया।

महोबासुल्तानपुरफर्रुखाबाद, जालौन में शाखाएं खोलकर भूखंड देने के नाम पर लोगों से धनराशि जमा कराई और उसके बॉन्ड जारी कर दिए। बाद में कंपनी ने निवेशकों को न भूखंड दिए और न ही जमा धन वापस किया। ईओडब्ल्यूकानपुर में वर्ष 2018 में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की गई थी।

#PACLScam, #GurnamSinghArrest, #49ThousandCroreFraud, #PonziScheme, #EOWUP, #InvestorScam, #UPPolice, #FinancialFraud, #BiggestFraudIndia, #LandInvestmentScam