लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश
50 हजार रुपए में बेच डालते थे लड़कियां
लखनऊ, 11 जुलाई (एजेंसियां)। यूपी की राजधानी लखनऊ की कृष्णानगर पुलिस ने लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया है। यूपी पुलिस ने मध्य प्रदेश के सहडोल निवासी संतोष साहू और राजस्थान के साकेतनगर निवासी मनीष भंडारी को गिरफ्तार किया है। आरोपी शादी या फिर अनैतिक काम के लिए एक लड़की को 50 हजार रुपए में बेचते थे। उसके पास से दो किशोरियां भी बरामद हुई हैं।
डीसीपी दक्षिण निपुण अग्रवाल ने बताया कि गिरोह का मास्टरमाइंड संतोष साहू अक्सर अपना ठिकाना बदलता रहता था। वह प्रयागराज में नैनी स्थित महेवा, करेली स्थित नयापुरा भावापुरा और धूमनगंज स्थित कालिंदीपुरम में भी रहा। वहीं, मनीष अजमेर में छिपकर रहता था। संतोष पर 25 हजार का इनाम घोषित था। आरोपी 20 सिम और मोबाइल बदलकर लड़कियों को बेचने का काम करता था। गिरोह का नेटवर्क कई राज्यों में फैला है। लड़कियों की खरीद फरोख्त करने वाला गिरोह अकेली किशोरियों या युवतियों को निशाना बनाता था। कृष्णानगर इलाके से जिस किशोरी को आरोपी संतोष बेचने ले गया था, वह 28 जून को एक स्कूल के पास अकेली मिली थी। संतोष ने उससे बातचीत की तो पता चला कि किशोरी हिंदू धार्मिक है और मथुरा जाना चाहती है।
संतोष ने इसी बात का फायदा उठाकर किशोरी को झांसे में लिया और 30 जून को चारबाग रेलवे स्टेशन पर बुलाया था। किशोरी 30 जून को स्टेशन पहुंची और संतोष के साथ चली गई। एसीपी विकास कुमार पांडेय के मुताबिक पूछताछ में संतोष ने बताया कि वह दो साल तक छत्तीसगढ़ जेल में बंद था। मनीष भंडारी भी जेल में था। वर्ष 2024 में संतोष जेल से छूटा था। संतोष 12 साल से मानव तस्करी कर रहा है। उसने अब तक 15 से ज्यादा लड़कियों को बेचने की बात कबूल की है। पुलिस अब दोनों आरोपियों को कस्टडी रिमांड पर लेने की तैयारी कर रही है। संतोष ने बताया कि वह चारबाग रेलवे स्टेशन और आलमबाग बस स्टेशन पर अकेली लड़कियों पर नजर रखता था। ऐसी लड़कियां जल्दी उसके झांसे में आ जाती थीं, जो घर से नाराज होकर निकली होती थीं।
कृष्णानगर में रहने वाले सीएम सुरक्षा में तैनात पीएसओ की 16 वर्षीय बेटी पिता को मेसेज कर घर से निकल गई थी। बिटिया ने पिता को भेजे वॉइस मेसेज में बोला था कि पापा, मुझे मत खोजना भगवान के पास जा रही हूं। पिता ने कृष्णानगर थाने में 30 जून को बेटी की गुमशुदगी दर्ज कराई। छानबीन में पता चला कि किशोरी घर में रखी भगवान विष्णु व माता लक्ष्मी की मूर्ति लेकर गई थी। डीसीपी ने बताया कि किशोरी मथुरा में प्रेमानंद जी महाराज से मिलने के लिए निकली थी। संतोष ने किशोरी को बहलाकर मथुरा ले जाने की बात कही। इसके बाद उसे कानपुर ले गया और फिर दो दिन प्रयागराज स्थित अपने घर पर रखा।
एक अन्य किशोरी भी मिली संतोष किशोरी को लेकर अपने साथी मनीष के पास पहुंचा और 50 हजार रुपए में उसे बेच दिया। किशोरी को मनीष के पास छोड़कर आरोपी वापस आने लगा। इसकी जानकारी होने पर किशोरी ने रोना शुरू कर दिया। पकड़े जाने के डर से मनीष ने किशोरी को साथ रखने से मना कर दिया और रकम वापस मांगी। संतोष ने उसे 45 हजार रुपए वापस कर दिए और किशोरी को लेकर लौट आया। उधर, किशोरी की तलाश में छह टीमें गठित की गईं। पुलिस टीम ने आठ जुलाई को किशोरी को खोज लिया। पूछताछ में किशोरी ने आपबीती बताई। इसके बाद बृहस्पतिवार को दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। संतोष के पास से रायबरेली की एक अन्य किशोरी भी मिली है। परिजनों को पुलिस ने सूचना दे दी है।
संतोष पर प्रयागराज, वाराणसी, छत्तीसगढ़,
भोगांव से अगवा युवती लखनऊ में मिली, सपा नेता फंसे
मैनपुरी, 11 जुलाई (एजेंसियां)। मैनपुरी के कस्बा भोगांव से अगवा हुई 24 साल की युवती लखनऊ में बरामद हुई। पुलिस ने उससे पूछताछ की और मेडिकल परीक्षण की प्रक्रिया शुरू कर दी। इस मामले में सपा नेता और उसके साथ लिप्त पाए गए हैं। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि फर्रुखाबाद की कंपिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन और उसके साथियों की तलाश में दबिश लगातार जारी है।
थाना क्षेत्र के एक मोहल्ला की रहने वाली 24 वर्षीय युवती 8 जुलाई को कोचिंग पढ़ाने के लिए गई थी। इसके बाद से वह घर वापस नहीं लौटी। युवती के भाई ने फर्रुखाबाद के कंपिल नगर पंचायत के पूर्व चेयरमैन एवं सपा नेता उदयपाल सिंह यादव और दो साथियों पर बहन का अपहरण करने का आरोप लगाया था। आरोप लगाया था कि जब फोन कर जानकारी करनी चाही तो पूर्व चेयरमैन ने फोन नहीं उठाया। कुछ देर बाद उनके भाई के फोन पर व्हाट्सएप कॉल कर बहन को उठा कर ले जाने बात कहते हुए धमकाया था। भोगांव पुलिस ने बुधवार देर रात युवती को लखनऊ से ढूंढ़ निकाला और बृहस्पतिवार थाने में बयान दर्ज किए। पुलिस अब न्यायालय में बयान दर्ज कराने व मेडिकल की प्रक्रिया करा रही है। प्रभारी निरीक्षक प्रदीप कुमार पांडेय ने बताया कि पूर्व चेयरमैन की तलाश में दबिश जारी हैं।
#Lucknow, #HumanTrafficking, #KrishnanagarPolice, #UPPolice, #SantoshSahu, #ManishBhandari, #MinorRescue, #TraffickingGang, #SPLeader, #MadhyaPradesh, #Rajasthan, #UPCrime