यूपी में कांवड़ यात्रा की पुख्ता तैयारी पूरी
50 हजार सुरक्षाकर्मी और 29 हजार सीसीटीवी
लखनऊ, 12 जुलाई (एजेंसियां)। कांवड़ यात्रा के दौरान यूपी में सुरक्षा और निगरानी के लिए कमर कस ली गई है। कांवड़ियों की सुरक्षा के साथ कानून व्यवस्था को सुनिश्चित करने के लिए पूरे रास्ते में 29,454 सीसीटीवी कैमरों के साथ 50,000 से भी अधिक सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की गई है।
इस व्यवस्था के तहत उत्तर प्रदेश में एंटी-ड्रोन और टेथर्ड ड्रोन समेत 395 उच्च तकनीक वाले ड्रोन पुलिस मुख्यालय को लाइव फीड दे रहे हैं। इसके साथ ही एक आधुनिक मॉनिटरिंग और कंट्रोल रूम बनाया गया है, जिसमें 24 घंटे यात्रा और शिव मंदिरों की निगरानी की जा रही है। अफवाह फैलाने वाले या सोशल मीडिया पर भ्रामक या संवेदनशील पोस्ट डालने वालों पर तुरंत कार्रवाई की जाएगी।
सुरक्षा व्यवस्था में पीएसी की 50 कंपनियां, 1424 होमगार्ड, पुलिस और अर्धसैनिक बलों से 2040 इंस्पेक्टर, 13,520 सब-इंस्पेक्टर, 587 राजपत्रित अधिकारी और 39,965 कांस्टेबल तैनात किए गए हैं। इसके साथ ही पड़ोसी राज्यों के साथ समन्वय के लिए व्हाट्सएप ग्रुप भी बनाया गया है। इसमें यूपी के साथ उत्तराखंड, हरियाणा, दिल्ली और राजस्थान के अधिकारी शामिल हैं।
#कांवड़यात्रा2025, #यूपीतैयारी, #ड्रोननिगरानी, #खाद्यसुरक्षा, #पुलिसफोर्स