छांगुर के 30 बैंक खातों की ईडी को मिली जानकारी
बैंकों से 10 साल के लेनदेन का ब्यौरा मांगा गया
लखनऊ, 13 जुलाई (ब्यूरो)। प्रवर्तन निदेशालय की टीम को धर्मांतरण गैंग के सरगना छांगुर और उसके गुर्गों के 30 बैंक खातों की जानकारी मिली है। ईडी ने इन खातों में बीते 10 साल में हुए लेन-देन का स्टेटमेंट संबंधित बैंकों से मांगा है। एटीएस ने जांच में छांगुर और उसके करीबियों के 40 से अधिक बैंक खातों के जरिए 100 करोड़ रुपये का लेन-देन होने का खुलासा किया था।
ईडी ने अभी नवीन रोहरा के खातों की पड़ताल नहीं शुरू की है। नवीन के सभी बैंक खाते विदेश (दुबई) में होने की वजह से ईडी को इंतजार करना पड़ सकता है। इन खातों की जानकारी के लिए विदेश मंत्रालय के जरिए दुबई में भारतीय दूतावास से आग्रह किया जाएगा, ताकि दुबई सरकार की मदद लेकर ब्योरा मंगाया जा सके। अब तक की जांच में सामने आया है कि छांगुर के गिरोह द्वारा खरीदी गई अधिकतर संपत्तियां नीतू रोहरा उर्फ नसरीन के खातों में आई रकम से खरीदी गई थी।
यह रकम दुबई के कुछ बैंक खातों से ट्रांसफर हुई थी, जो उसके पिता के होने की संभावना व्यक्त की जा रही है। फिलहाल ईडी के अधिकारी छांगुर और नीतू की पुलिस कस्टडी रिमांड खत्म होने का इंतजार कर रहे हैं, ताकि उन्हें मनी लांड्रिंग के केस में अपनी कस्टडी में लेने के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ की जा सके।
#छांगुरबाबा, #ईडीजांच, #धनशोधन, #बैंकखाता, #मनीलॉन्ड्रिंग, #आर्थिकजांच, #घोटालाखुलासा, #प्रवर्तननिदेशालय, #आर्थिकअपराध