कांवड़ यात्रा मार्ग पर अंसार अहमद चला रहा था यादव ढाबा
कौशांबी, 13 जुलाई (एजेंसियां)। श्रावण मास को देखते हुए पुलिस की ओर से कांवड़ यात्रा मार्गों पर पड़ने वाले होटल और ढाबों की चेकिंग की जा रही है। संचालकों को वास्तविक नाम प्रदर्शित करने के निर्देश दिए जा रहे हैं। इसी क्रम में शनिवार को कड़ा धाम थाना क्षेत्र में गिरधरपुर गाड़ी गांव में लेहदरी मार्ग पर यादव होटल की जांच की तो उसका मालिक मुस्लिम निकला। उसका नाम अंसार अहमद है। पुलिस ने यादव ढाबा नाम का साइन बोर्ड, बैनर और फ्लैक्स उसके ढाबे से उतरवा दिया।
थानाध्यक्ष धीरेंद्र सिंह ने बताया कि पुलिस ने लेहदरी मार्ग पर अंसार अहमद की ओर से यादव ढाबा का बोर्ड लगाकर ढाबा संचालित किया जा रहा था। ढाबा संचालक का आधार कार्ड चेक किया गया तो मालिक का नाम अंसार अहमद पाया गया। यादव ढाबा से बैनर हटवा दिया। साथ ही संचालक को अपना वास्तविक नाम प्रदर्शित कर ढाबा संचालित करने का निर्देश दिया गया। दोबारा गलत नाम का बैनर लगाने पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी दी गई।
मुस्लिम होकर हिंदू नाम का दुरुपयोग करके लोगों को भ्रम में रखा जा रहा है। यह तब हो रहा है जब सरकार ने भ्रम फैलाने वाले ऐसे लोगों के खिलाफ सघन चेकिंग का आदेश जारी किया है। कांवड़ यात्रा मार्ग पर इस तरह से गुमराह करके ढाबा संचालन से लोगों की भावनाएं भड़क सकती हैं। जिला मुख्यालय से शनिवार को करीब 200 की संख्या में कांवड़िये बाबा बैजनाथ धाम के लिए रवाना हुए। जिस चौराहे या सड़क से कांवड़ियों का यह जत्था गुजरा, वहां हर-हर, बम-बम, बोल बम के जयकारों से गूंज उठा।बाबा बैजनाथ धाम के लिए मंझनपुर से बाबा बैजनाथ के दर्शन और जलाभिषेक के लिए कांवड़ियों का एक जत्था शनिवार को रवाना हुआ। इस जत्थे में शामिल रहे सिद्धार्थ गौतम ने बताया कि सभी कांवड़िया प्रयागराज तक बस से जाएंगे।
उसके बाद वहां से ट्रेन से सुल्तानपुर तक जाएंगे। इसके बाद सुल्तानपुर से जल भरकर 120 किलो मीटर पैदल चलते हुए बाबा धाम पहुंचेंगे। उन्होंने बताया कि मंझनपुर से जत्थे में 200 से अधिक कांवड़िया शामिल हैं। इस दौरान कस्बे में शिव मंदिर के पास कांवड़ियों के लिए स्टाल लगाया गया है। इस दाैरान नगर पालिका के अध्यक्ष वीरेंद्र कुमार सरोज उर्फ फौजी ने वहां से गुजरने वाले सभी कांवड़ियों को जलपान कराया।जत्थे में सूरज, आशीष वर्मा, दीपक, कृष्ण कुमार, मन्नत विश्वकर्मा आदि रहे।
#कांवड़यात्रा, #अंसारअहमद, #यादवढाबा, #श्रावणयात्रा, #कांवड़रूट, #ढाबाविवाद, #सावन_कांवड़, #धार्मिकमार्ग, #यात्रापरविवाद