कौशल मेले में मिली कुशल यूपी की झलक

महिला उद्यमियों और इकोफ्रेंडली उत्पाद ने छाप छोड़ी

कौशल मेले में मिली कुशल यूपी की झलक

लखनऊ15 जुलाई (एजेंसियां)। विश्व युवा कौशल दिवस के अवसर पर लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में आयोजित कौशल मेला ने उत्तर प्रदेश की बदलती तस्वीर को जीवंत रूप में प्रस्तुत किया। कुशल उत्तर प्रदेशआत्मनिर्भर उत्तर प्रदेश की भावना के साथ आयोजित इस मेले में 100 से अधिक स्टॉल लगाए गएजिनमें हस्तशिल्पटेक्सटाइलहेल्थकेयरइलेक्ट्रॉनिक्स और खाद्य उत्पादों की प्रदर्शनी देखने को मिली। मेले में कौशल विकास मिशन से जुड़े कई प्रशिक्षण संस्थानोंएनजीओ और स्टार्टअप्स ने अपनी सेवाएं और प्रशिक्षण मॉडल प्रदर्शित किए। कई जगह लाइव डेमो के माध्यम से युवाओं को स्किल डेवलपमेंट की प्रक्रिया और परिणाम दोनों को देखने का अवसर मिला।

download (9)

इस मौके पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा, स्किल्ड युवा ही आत्मनिर्भर भारत की असली ताकत है और डबल इंजन सरकार युवाओं को रोजगार और स्वरोजगार के अवसर प्रदान करने के लिए कटिबद्ध है। मुख्यमंत्री ने प्रदेश के युवाओं को विश्व युवा कौशल दिवस की बधाई दी। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेशदेश का सबसे बड़ा राज्य है जहां 25 करोड़ की आबादी में 56 से 60 प्रतिशत लोग कामकाजी वर्ग से हैं। इन युवाओं को उनकी प्रतिभा के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने के लिए सरकार निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने इस अवसर पर उपस्थित जनप्रतिनिधियोंउद्योग प्रतिनिधियों और कौशल प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे युवाओं की सराहना की। सीएम योगी ने कहा कि इस वर्ष की थीम एआई और डिजिटल स्किल के माध्यम से युवा सशक्तिकरण उत्तर प्रदेश के लिए विशेष रूप से प्रासंगिक हैक्योंकि यह राज्य की युवा शक्ति को नई दिशा प्रदान करने का आधार बन रही है।

download (10)

Read More दृष्टिबाधित यात्रियों के लाभ के लिए ध्वनि पहचान उपकरण स्थापित करने की परियोजना शुरू

सॉफ्ट स्किल्स से जुड़े वर्कशॉप जैसे स्पोकन इंग्लिशइंटरव्यू स्किल्सपर्सनालिटी ग्रूमिंग तथा सीवी मेकिंग ने युवाओं को व्यावहारिक ज्ञान देने में अहम भूमिका निभाई। वहीं फूड जोन में उत्तर प्रदेश की सांस्कृतिक विविधता झलकती रही जिसमें लखनऊ की भेलपुरीअयोध्या का सिरकामुजफ्फरनगर की कचौरीआगरा का पेठा और प्रतापगढ़ का आंवला विशेष आकर्षण का केंद्र रहे। कौशल मेले की सबसे उल्लेखनीय झलक रही महिला उद्यमियों और ग्रामीण बेटियों की भागीदारी। आरएसडब्ल्यूएम प्राइवेट लिमिटेड की सेंट्रल कोऑर्डिनेटर आयुषी निगम ने बताया कि संस्था द्वारा ग्रामीण लड़कियों को सॉफ्ट स्किल और आईटी की नि:शुल्क ट्रेनिंग दी जाती हैजिसमें आवासभोजन और चिकित्सा सुविधाएं भी सम्मिलित हैं। इन बेटियों द्वारा बनाए गए इको-फ्रेंडली हैंडमेड उत्पादपोटली बैग्सकुशन कवरबाल हैंगिंग्सजूट बैग्सडोरमैटऔर दीवार सजावट सामग्री मेले में आकर्षण का केंद्र बने। ये सभी उत्पाद न केवल पर्यावरण के अनुकूल हैंबल्कि लड़कियों के आत्मनिर्भर बनने का जरिया भी बन चुके हैं।

Read More  गंदी गतिविधियों के लिए दक्षिण भारत से आ रहा मोटा धन

download (11)

Read More तुर्की से पेंग बढ़ा रहा एहसान फरामोश बांग्लादेश

प्रशिक्षण पाए बच्चे वेस्ट मैटेरियलजूट और कपड़ों से उपयोगी चीजें बनाते हैं। इन्हें मशीनों पर काम करना सिखाया जाता है। मशीन के साथ-साथ एक एक पुर्जे की जानकारी दी जाती है। कपड़े की जानकारी दी जाती है। आज यहां पर सरकार की ओर से हमें निशुल्क स्टॉल प्रदान किया गयाजहां पर हमारा प्रयास बच्चियों की प्रतिभा और उनके द्वारा तैयार उत्पादों को प्रदर्शित करना था। बच्चों ने यहां पर अपने हाथों से बनाए पोटली बैग्सकुशन कवर, वॉल हैंगिंग्सजूट के पेंटिंग बैग्सडोरमैटआसनी प्रदर्शित किए हैं। कार्यक्रम में श्री सिद्धि विनायक एजुकेशन सोसाइटी की ट्रेनर शिवानी सिंह ने बताया कि यहां बच्चों को तीन महीने तक मुफ्त आवासभोजनकिताबों के साथ प्रशिक्षण दिया जाता है। इस प्रशिक्षण के बाद युवाओं को नोएडा समेत कई कंपनियों और हॉस्पिटल में प्लेसमेंट दिलाया जा रहा है। योगी सरकार के सहयोग से चल रही प्रशिक्षण संस्थाएं युवाओं को न सिर्फ रोजगारबल्कि स्वरोजगार की दिशा में भी प्रेरित कर रही हैं। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में चल रही इस पहल के चलते गांव-गांव से युवा आगे आकर अपने जीवन को संवार रहे हैं और दूसरों को भी प्रेरित कर रहे हैं। कई युवाओं ने स्वरोजगार की राह पकड़ी हैतो कई कंपनियों में सफलतापूर्वक कार्यरत हैं।

#कौशलमेला, #SkillMela, #UPSkillMission, #WorldYouthSkillsDay, #CMYogi, #YouthEmpowerment, #AIInnovation, #ITISkill, #आत्मनिर्भरयुवा

Tags: