राजनीतिक पार्टियों को चंदा देने के नाम पर मची लूट
छापेमारी के बाद हुआ बड़ा खुलासा, खुला काला चिट्ठा
लखनऊ, 15 जुलाई (एजेंसियां)। आयकर विभाग ने आयकर रिटर्न (आईटीआर) में कटौती और छूट के फर्जीवाड़े में शामिल नेटवर्क के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए यूपी समेत कई राज्यों में 200 ठिकानों पर छापे मारे। छापे के दौरान कर छूट के फर्जीवाड़े में बहुराष्ट्रीय निगमों (एमएनसी), सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियों, कई सरकारी निकायों, शैक्षणिक संस्थानों और उद्यमों से जुड़े शीर्ष अधिकारी और कर्मचारी शामिल पाए गए।
आयकर विभाग ने यूपी के नोएडा, गाजियाबाद, मेरठ, वारा
केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (सीबीडीटी) ने एक बयान में कहा कि हाल ही में विभाग की ओर से महाराष्ट्र, तमिलनाडु, दिल्ली,
बोर्ड ने कहा, जांच में मकान किराये भत्ते के तहत छूट, राजनीतिक दलों को दिए गए चंदे, शिक्षा ऋण पर व्याज, चिकित्सा बीमा, आवास ऋण पर ब्याज और इलेक्ट्रिक वाहन के नाम पर फर्जी कटौती का फर्जीवाड़ा सामने आया। इसके अलावा धर्मार्थ या अनुसंधान संगठनों को दान और कैंसर जैसी गंभीर बीमारी के इलाज के लिए उपलब्ध छूट में बड़े पैमाने पर दुरुपयोग का खुलासा हुआ।
आयकर विभाग की टीम ने सुल्तानपुर के प्राथमिक शिक्षक राम जनम यादव को पकड़ा। इसके बाद कूरेभार ब्लॉक में कार्यरत शिक्षिका विमलेश को भी पूछताछ के लिए ले गई। दोनों से मोलनापुर में राम जनम के घर पर करीब आठ घंटे पूछताछ हुई। इस दौरान घर से आयकर रिटर्न दाखिल कराने के फर्जी कागजात भी मिले हैं। पता चला है कि शिक्षक करीब दो दशक से रिटर्न दाखिल करने वालों से सौदेबाजी करके फर्जी रिटर्न दाखिल कराकर कटौती की धनराशि वापस दिलाता था। वहीं, गोंडा में बेलसर रोड स्थित पूरे शिवा बख्तावर में इनकम टैक्स व जीएसटी के वकील के कार्यालय में 15 घंटे तक पड़ताल की गई।
#PoliticalDonationScam, #ChandaLoot, #Fake80GGC, #IncomeTaxRaids, #ElectoralBondScandal, #TaxEvasion, #PoliticalCorruption, #TransparencyNow