अमरनाथ यात्रा में दिखा श्रद्धा और देशभक्ति का भाव
वाहनों पर लिखे मिले ऑपरेशन सिंदूर की प्रशंसा के बैनर
जम्मू, 03 जुलाई (ब्यूरो)। पहलगाम नरसंहार के डर को रौंदते हुए अमरनाथ यात्रा में शामिल श्रद्धालु एक बार फिर यह साबित कर रहे हैं कि अमरनाथ यात्रा धार्मिक आस्था के साथ-साथ राष्ट्रीय एकता और अखंडता की यात्रा भी है। आस्था और दृढ़ता का एक मजबूत प्रदर्शन करते हुए, गुजरात के अमरनाथ तीर्थयात्रियों के एक समूह ने नुनवान बेस कैंप में पहुंचकर अपने वाहनों पर एक बैनर लगाया, जिसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता की प्रशंसा की गई थी। उनके वाहनों पर लगे बैनर में लिखा था, ऑपरेशन सिंदूर: शक्ति और संकल्प का संदेश। इस समूह के सदस्यों का कहना था कि यह तीर्थयात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए पीएम मोदी के नेतृत्व वाली सरकार और सुरक्षा बलों को धन्यवाद देने का उनका तरीका था।
गुजरात के अहमदाबाद से आए एक श्रद्धालु मुकेश ने कहा, पहलगाम आतंकी हमले का उद्देश्य श्रद्धालुओं में डर फैलाना था, लेकिन ऑपरेशन सिंदूर के शुभारंभ ने एक मजबूत संदेश दिया है। समूह के एक अन्य तीर्थयात्री ने कहा, हमने बहुत उच्च स्तर की सुरक्षा व्यवस्था देखी है।
भक्तों को बिना किसी डर के आना चाहिए। प्रशासन और सुरक्षा बलों ने व्यापक व्यवस्था की है और डरने की बिल्कुल जरूरत नहीं है। श्रद्धालुओं ने कहा कि ऑपरेशन सिंदूर खत्म नहीं हुआ है। यह सुरक्षाबलों की आतंकी खतरे को खत्म करने की प्रतिबद्धता को दर्शाता है। उसी का नतीजा है कि कि पवित्र यात्रा शांतिपूर्वक और बिना किसी रुकावट के आगे बढ़ रही है। पहलगाम बेस कैंप में माहौल बहुत उत्साहपूर्ण था क्योंकि देश के विभिन्न हिस्सों से तीर्थयात्री कड़ी सुरक्षा के बीच यहां पहुंचे थे।
रोडबंदी से जम्मू कश्मीरवासी त्रस्त
Read More दलाई लामा के मामले में दखल बर्दाश्त नहीं
जम्मू, 03 जुलाई (ब्यूरो)। पिछले 2 दिनों से जम्मू-श्रीनगर राजमार्ग के साथ लगते कस्बों के लोग ही नहीं बल्कि जम्मू शहर और उसके आसपास के इलाकों के लोग भी परेशानी में हैं। यह परेशानी सुरक्षा के नाम पर किए जाने वाले बंदोबस्त से है। श्रद्धालुओं को बालटाल और पहलगाम तक ड्रॉप कर लौटने वाली खाली सरकारी बसें भी जब जम्मू बेस कैंप में आ रही हैं तब भी इन कस्बों के लोगों को रोडबंदी के दौर से घंटों गुजरना पड़ रहा है। सुरक्षाबल कोई खतरा मोल नहीं लेना चाहते हैं। पिछली बार से चार गुना अधिक सुरक्षाकर्मी तैनात करने के बावजूद वे राजमार्ग से जुड़ने वाले लिंक रोडों पर वाहनों ओर इंसानों की आवाजाही को खतरा मान रहे हैं।
#अमरनाथयात्रा, #ऑपरेशन_सिंदूर, #देशभक्ति, #राष्ट्रीयएकता, #धार्मिकआस्था, #सुरक्षितयात्रा, #पहल़गाम, #जम्मूश्रीनगरराजमार्ग, #सुरक्षाबल, #आस्था_और_संकल्प