भाई-बहन के विवाद पर हो रही पार्टी की थू-थू

केटीआर और के कविता में फिर शुरू हुई भिड़ंत

भाई-बहन के विवाद पर हो रही पार्टी की थू-थू

मुझसे पूछे बगैर केटीआर ने कैसे निर्णय ले लिया?

हैदराबाद, 17 जुलाई (एजेंसियां)। तेलंगाना के पूर्व मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव (केसीआर) के पुत्र एवं भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के नेता केटी रामाराव (केटीआर) और उनकी बहन के कविता के संबंधों की तल्खी लगातार सार्वजनिक होने से केसीआर परिवार की बाहर बहुत थू-थू हो रही है। अब नया विवाद पूर्व मंत्री कोप्पुला ईश्वर को कोयला खनिकों के संघ तेलंगाना बोग्गू गनी कार्मिक संघम (टीबीजीकेएस) का पार्टी प्रभारी नियुक्त किए जाने को लेकर शुरू हो गया है। के कविता का कहना है कि केटीआर ने यह निर्णय उनसे परामर्श लिए बगैर किया।

भारत राष्ट्र समिति (बीआरएस) के कार्यकारी अध्यक्ष केटी रामा राव द्वारा पूर्व मंत्री कोप्पुला ईश्वर को प्रभावशाली कोयला खनिकों के संघतेलंगाना बोग्गू गनी कार्मिक संघम (टीबीजीकेएस) का पार्टी प्रभारी नियुक्त किए जाने के खिलाफ उनकी बहन के कविता ने फिर से विद्रोह का बिगुल फूंक दिया है। कविता टीबीजीकेएस की मानद अध्यक्ष रह चुकी हैं। अपनी राजनीतिक स्थिति मजबूत करने के लिए उन्होंने हाल ही में सिंगरेनी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक भी की थी।

कोप्पुला ईश्वर को संघ का प्रभारी नियुक्त किए जाने का निर्णय तेलंगाना भवन में केटीआर की अध्यक्षता में हुई एक बैठक के बाद उठाया गयाजहां नेताओं ने ईश्वर के नेतृत्व में यूनियन की गतिविधियों को तेज करने पर सहमति व्यक्त की थी। टीबीजीकेएस के संस्थापक सदस्य कोप्पुला ईश्वर का सिंगरेनी कोयला मजदूरों के साथ गहरा नाता रहा हैक्योंकि वे पहले खदानों में काम कर चुके हैं। राजनीतिक पर्यवेक्षक उनकी पदोन्नति को पार्टी और उससे जुड़े संगठनों में अपना दबदबा कायम करने के लिए केटीआर की एक सोची-समझी चाल मान रहे हैं।

इस फैसले ने केटीआर और कविता के बीच चल रहे सत्ता संघर्ष की अटकलों को एक बार फिर हवा दे दी है। जमीनी स्तर पर मिल रही रिपोर्टों से पता चलता है कि ईश्वर की नियुक्ति खास तौर पर कविता की ओर से यूनियन पर नियंत्रण के बढ़ते प्रयासों का मुकाबला करने के लिए की गई थी। कुछ टीबीजीकेएस सदस्य भी कविता के साथ जुड़ने से हिचकिचा रहे हैंक्योंकि उन्हें डर है कि केटीआर के साथ उनके मतभेदों के बीच उन्हें उनका वफादार समझा जा सकता है।

Read More  मुख्यमंत्री योगी से मिले पर्वतीय महापरिषद के अध्यक्ष

केटीआर ने आश्वासन दिया है कि बीआरएस आगे भी टीबीजीकेएस के साथ मजबूती से खड़ा रहेगा। उन्होंने टीबीजीकेएस अध्यक्ष मिरयाला राजी रेड्डी को राज्य भर के कोयला मजदूरों को संगठित करने के लिए स्थानीय बीआरएस विधायकोंपूर्व मंत्रियों और पार्टी प्रभारियों के साथ समन्वय करने का भी निर्देश दिया है। ईश्वर के नेतृत्व में जल्द ही कोयला क्षेत्र में एक बड़ी सभा आयोजित की जा सकती है।

Read More भाजपा हमारी गारंटी की नकल कर रही है: संतोष लाड

#KTRKavithaClash, #BRSभाईबहनविवाद, #पार्टीथूथू, #बीआरएसफ्यूड, #TelanganaPolitics, #BRSSuccessionBattle, #KCRFamilyDrama

Read More पीलीभीत में बाघ के हमले में महिला की मौत, दो जख्मी