सुप्रीम कोर्ट २२ जुलाई को दर्शन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा

सुप्रीम कोर्ट २२ जुलाई को दर्शन की जमानत याचिका पर सुनवाई करेगा

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| चित्रदुर्ग रेणुकास्वामी हत्याकांड में अभिनेता दर्शन और अन्य आरोपियों को उच्च न्यायालय द्वारा दी गई जमानत रद्द करने की मांग वाली मेला नवी द्वारा दायर याचिका पर सुनवाई सुप्रीम कोर्ट ने २२ जुलाई तक के लिए स्थगित कर दी है|

परदरीवाला की अध्यक्षता वाली सुप्रीम कोर्ट की दो सदस्यीय पीठ ने याचिका पर सुनवाई जारी रखते हुए कहा कि केवल अभिनेता दर्शन और अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के कारण बताएं| हम और कुछ नहीं मांग रहे हैं| अदालत ने सरकारी वकीलों को निर्देश दिया कि अगर दर्शन और आरोपियों की गिरफ्तारी कानूनी नहीं है तो वे जवाब दें और याचिका पर सुनवाई २२ जुलाई के लिए तय की| सरकार की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता सिद्धार्थ लूथा ने दलीलें पेश कीं|

रेणुकास्वामी हत्याकांड के दूसरे आरोपी के वरिष्ठ अधिवक्ता अभिषेक मनुसिंघवी भी उपस्थित रहे| मनु सिंघवी याचिका की अगली सुनवाई में अनुपस्थित रहेंगे और उनकी ओर से एक अन्य वरिष्ठ अधिवक्ता कपिल सिब्बल पेश होंगे| चित्रदुर्ग रेणुकास्वामी हत्याकांड में दर्शन की प्रेमिका पवित्रा गौड़ा, दर्शन और कई अन्य आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था| ये सभी लगभग २ महीने जेल में रहे| लंबी सुनवाई और बहस के बाद, कर्नाटक उच्च न्यायालय ने पिछले साल दिसंबर में सभी आरोपियों को सशर्त जमानत दे दी थी|

अदालत से जमानत मिलने के बावजूद, बेंगलूरु पुलिस ने मामले के ७ आरोपियों की जमानत को चुनौती देते हुए सर्वोच्च न्यायालय का दरवाजा खटखटाया है| अदालत द्वारा दर्शन को विदेश जाने के लिए सशर्त जमानत दिए जाने के बाद, दर्शन डेविल की शूटिंग के लिए थाईलैंड रवाना हो गए हैं|

Read More भारी बारिश के कारण डीके, उडुपी जिलों में शैक्षणिक संस्थानों में रही छुट्टी

Tags: