जुलाई के अंत तक रायचूर किले की रोशनी का काम हो जाएगा पूरा
रायचूर/शुभ लाभ ब्यूरो| रायचूर स्थित ऐतिहासिक किले को रोशन करने का काम २० जुलाई तक पूरा हो जाएगा| जिला प्रशासन और रायचूर नगर निगम ने मिलकर इसकी पहल की है| हाल ही में उपायुक्त नितीश के. और निगम आयुक्त जुबिन महापात्रा ने तैयारियों का निरीक्षण किया|
निगम के तकनीकी विभाग की टीम के सदस्यों ने अधिकारियों को बताया कि ३०-३० मीटर की दूरी पर २० बीम लैंप लगाए गए हैं| टीम के सदस्यों ने बताया किले के पास बसवेश्वर सर्कल से केंद्रीय बस स्टैंड तक के रास्ते को भी रोशन करने की योजना है|
अधिकारियों का इरादा रंग-बिरंगी रोशनी से किले को और खूबसूरत बनाने का है, साथ ही स्वतंत्रता दिवस, गणतंत्र दिवस और कन्नड़ राज्योत्सव जैसे राष्ट्रीय और राज्य त्योहारों पर ध्वनि और प्रकाश शो के जरिए लोगों में सामाजिक मुद्दों पर जागरूकता फैलाना है| लेक्सा लाइटिंग टेक्नोलॉजीज प्राइवेट लिमिटेड को प्रस्तावित क्षेत्रों में लगभग ४०० बीम-मूविंग लाइटें लगाने का ठेका मिला है| यह काम अगले १० दिनों में पूरा होने की संभावना है|