किसी भी अधिकारी ने एसआईटी छोड़ने की माँग नहीं की: गृह मंत्री
-धर्मस्थल सामूहिक दफनाने का मामला
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के गृह मंत्री जी परमेश्वर ने सोमवार को कहा कि धर्मस्थल में सामूहिक दफनाने की जाँच के लिए नियुक्त किसी भी आईपीएस अधिकारी ने विशेष जाँच दल (एसआईटी) छोड़ने के लिए सरकार को पत्र नहीं लिखा है|
परमेश्वर ने कहा वे सम्मानजनक पदों पर कार्यरत सक्षम अधिकारी हैं| उनमें से किसी ने भी यह नहीं कहा है कि वे यह काम नहीं कर पाएँगे| सरकार ने शनिवार को पुलिस महानिदेशक (आंतरिक सुरक्षा प्रभाग) प्रणब मोहंती की अध्यक्षता में एसआईटी का गठन किया| आदेशों में कहा गया है कि मोहंती को पुलिस उप महानिरीक्षक (भर्ती) एमएन अनुचेथ और आईपीएस अधिकारी सौम्यलता एसके और जितेंद्र कुमार दयामा सहायता प्रदान करेंगे| हालांकि, कुछ रिपोर्टों में दावा किया गया है कि दो अधिकारियों ने व्यक्तिगत कारणों से एसआईटी से हटने की माँग की थी|
मोहंती ने सोमवार को परमेश्वर से भी मुलाकात की, इससे पहले कि उनकी टीम औपचारिक रूप से जाँच का कार्यभार संभाले| गृह मंत्री ने कहा मैंने उन्हें (मोहंती को) कोई निर्देश नहीं दिया है| उन्होंने सिर्फ उन्हें (एसआईटी का नेतृत्व करने का) काम दिए जाने के लिए आभार व्यक्त करने के लिए मुलाकात की थी और कहा था कि वह यह काम करेंगे|
#गृहमंत्रीजीपरमेश्वर, #SITजांच, #धर्मस्थलमामला, #एसआईटीअधिकारी, #पूर्वाग्रहरोकें, #कर्नाटकसचाई