अभिमन्यु इस बार भी अम्बारी छोड़ेगा
मैसूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| विश्व प्रसिद्ध नादहब्बा मैसूरु दशहरा महोत्सव की जंबो सवारी में भाग लेने वाले हाथियों की पहली सूची जारी कर दी गई है, और इस बार भी कैप्टन अभिमन्यु अम्बारी सवारी करेंगे| वन मंत्री ईश्वर खंड्रे ने २०२५ दशहरा महोत्सव में भाग लेने वाले कुल १४ हाथियों में से ९ हाथियों की सूची जारी की|
लगातार पाँचवीं बार, कैप्टन अभिमन्यु अम्बारी लगभग ७५० किलोग्राम वजनी अम्बारी को उठाएँगे, जिस पर माँ चामुंडेश्वरी की मूर्ति विराजमान है| उन्होंने बताया कि पहले दल का गजपायन ४ अगस्त को हुंसूर के पास वीरानाहोसल्ली से रवाना होगा| हाथियों के पहले जत्थे में मथिगोडु हाथी शिविर से भीमा (२४), कंजन (२४), धनंजय (४४), प्रशांत (५३), बल्ले हाथी शिविर से महेंद्र (४२), लक्ष्मी (५३), डोड्डाहारवे शिविर से एकलव्य (४०) और दुबारे शिविर से कावेरी (४५) शामिल हैं| ये सभी ४ अगस्त को पैलेस सिटी के लिए रवाना होंगे|
#AbhimanyuElephant, #AmbariCarry, #MysuruDasara2025, #GoldenHowdah, #CaptainAbhimanyu, #DasaraJumboSavari