छांगुर का मददगार इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी सस्पेंड

हबीब बैंक से लेकर तमाम अकूत धन के दस्तावेज मिले

छांगुर का मददगार इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी सस्पेंड


लखनऊ, 25 जुलाई (एजेंसियां)। धर्मांतरण गिरोह के सरगना जलालुद्दीन उर्फ छांगुर की मदद करने वाले गाजियाबाद क्राइम ब्रांच के इंस्पेक्टर अब्दुर रहमान सिद्दीकी को निलंबित कर दिया गया है। उस पर छांगुर से पीड़ित एयर होस्टेस का केस न दर्ज करने का भी आरोप है। एयर होस्टेस 2019 से लापता हैउसे छांगुर का गुर्गा बदर अख्तर लव जेहाद में फंसाकर भगा ले गया।

तीन साल पहले अब्दुर रहमान मेरठ स्थित सिविल लाइन थाना प्रभारी के रूप में तैनात था। तब एयर होस्टेस का परिवार अपहरण की शिकायत लेकर पहुंचा थालेकिन रहमान ने शिकायत दर्ज नहीं की थी। अब एडिशनल पुलिस आलोक प्रियदर्शनी ने रहमान को निलंबित कर दिया है। उधरछांगुर पीर के धर्मांतरण मामले में फंडिंग की जांच कर रहे इडी ने उसके ठिकानों पर छापेमारी की। ईडी की टीम बलरामपुर पहुंचीजहां टीम को छांगुर के साथी नीतू उर्फ नसरीन और नवीन के धर्मांतरण के दस्तावेजरिपब्लिक ऑफ पनामा में रजिस्टर्ड मेसर्स लोगोस मरीन नाम की कंपनी और नवीन रोहरा के बीच एमओयू के दस्तावेज मिले। इसके अलावा मेसर्स एजी कंस्ट्रक्शन और नीतू के बीच विवाद से जुड़े कुछ कानूनी दस्तावेजछांगुर का यूएई में एंट्री परमिटस्विट्जरलैंड के ज्यूरिक के हबीब बैंक के दस्तावेज और अन्य तमाम दस्तावेज भी बरामद किए गए हैं।

#AbdulRahmanSiddiqui,#InspectorSuspended ,#ChangurBaba, #UPPolice, #LoveJihad, #ForcedConversion, #GhaziabadCrimeBranch, #PoliceAccountability, #MeerutCase, #LawAndOrder