स्वतंत्रता दिवस पर मोदी को दिया गया मुख्य अतिथि का सम्मान
दक्षिण एशिया में भारत के वर्चस्व का परचम लहराया
माले, 26 जुलाई,(एजेंसिंया)। मालदीव की 60वीं स्वतंत्रता दिवस समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को Guest of Honour के रूप में आमंत्रित किया गया। यह पहला मौका है जब किसी भारतीय प्रधानमंत्री को इस सम्मान से नवाज़ा गया। इस निमंत्रण की घोषणा राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज़्ज़ू द्वारा की गई, जो दोनों देशों के राजनयिक संबंधों की 60वीं वर्षगांठ के अवसर भी थी।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को मालदीव के हीरक जयंती समारोह में बतौर मुख्य अतिथि शामिल होने के बाद वहां के विभिन्न राजनीतिक पार्टियों के नेताओं और भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात की। मुलाकात की इन तस्वीरों को पीएम मोदी ने अपने एक्स एकाउंट पर शेयर किया है। उन्होंंने मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होने को सम्मान की बात करार दिया।
उन्होंने एक्स पर लिखा, "मालदीव के 60वें स्वतंत्रता दिवस समारोह में शामिल होना मेरे लिए एक सम्मान की बात रही। यह ऐतिहासिक अवसर मालदीव के समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और जीवंत आत्मा को दर्शाता है। साथ ही यह पिछले वर्षों में देश के बदलाव की यात्रा का प्रतीक भी है। प्राचीन समुद्री परंपराओं से लेकर जलवायु परिवर्तन जैसे महत्वपूर्ण वैश्विक मुद्दों में नेतृत्व तक, मालदीव ने विश्व मंच पर अपनी एक विशिष्ट पहचान बनाई है। महान मालदीववासियों को मेरी हार्दिक शुभकामनाएं।"
भारतीय समुदाय के लोगों से मुलाकात के दौरान पीएम मोदी ने लिखा, "भारतीय तकनीकी और आर्थिक सहयोग (ITEC) कार्यक्रम के लाभार्थियों के साथ बातचीत करना एक सुखद अनुभव रहा। यह पहल क्षमता निर्माण पर केंद्रित है। इस समूह में पुलिस अधिकारी, सरकारी अधिकारी, पैरा-मेडिक्स और नर्सें शामिल थीं। ये सभी वास्तव में भारत-मालदीव मित्रता की भावना और हमारे दोनों देशों के गहरे संबंधों के प्रतीक हैं।"
एक अन्य पोस्ट में उन्होंने लिखा, "यहां मालदीव में भारतीय समुदाय के साथ हुई बातचीत की कुछ और झलकियां प्रस्तुत हैं। मालदीव में भारतीय समुदाय से भी संवाद किया। यह सराहनीय है कि वे मालदीव की प्रगति में योगदान दे रहे हैं और साथ ही भारत से अपने जुड़ाव को भी बनाए रखे हुए हैं।"
उपराष्ट्रपति व पूर्व राष्ट्रपति से मोदी मिले
नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव दौरे के दूसरे दिन वहां के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की है। पीएम मोदी शनिवार को मालदीव के उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ से मिले। इसके अलावा, उन्होंने मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद और पीपुल्स मजलिस के अध्यक्ष अब्दुल रहीम अब्दुल्ला से भी मुलाकात की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मालदीव के प्रमुख नेताओं से मुलाकात की तस्वीरें सोशल मीडिया पर साझा की हैं। उन्होंने इस मुलाकात के दौरान हुई बातचीत का भी जिक्र किया है।
सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म 'एक्स' पर एक पोस्ट में पीएम मोदी ने लिखा, "उपराष्ट्रपति हुसैन मोहम्मद लतीफ के साथ बहुत अच्छी बैठक हुई। हमारी चर्चा भारत-मालदीव मैत्री के प्रमुख स्तंभों पर केंद्रित रही। हमारे देश बुनियादी ढांचे, प्रौद्योगिकी, जलवायु परिवर्तन, ऊर्जा आदि क्षेत्रों में मिलकर काम करना जारी रखे हुए हैं। यह हमारे लोगों के लिए अत्यंत लाभकारी है। हम आने वाले वर्षों में इस साझेदारी को और गहरा करने की आशा करते हैं।"
मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात के बाद पीएम मोदी ने लिखा, "मालदीव के पूर्व राष्ट्रपति मोहम्मद नशीद से मुलाकात की। वे हमेशा से भारत-मालदीव मैत्री के प्रबल समर्थक रहे हैं। इस बारे में बात की कि मालदीव हमेशा हमारी 'पड़ोसी पहले' नीति और महासागर दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण स्तंभ रहेगा। भारत क्षमता निर्माण और विकासात्मक सहयोग के माध्यम से मालदीव का समर्थन करता रहेगा।"
#ModiInMaldives, #GuestOfHonour, #MaldivesIndependenceDay, #IndiaMaldivesTies, #LoC565M, #StrategicWarmth