पाठ्यक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

 कक्षा 3 से 12 के लिए एनसीईआरटी तैयार कर रहा मॉड्यूल

 पाठ्यक्रम में शामिल होगा ऑपरेशन सिंदूर

हम शिक्षा के क्षेत्रमें नई पहल जल्द शुरू करेंगेमोदी

नई दिल्ली, 29 जुलाई (एजेंसियां)। राष्ट्रीय शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद (एनसीईआरटी) कक्षा 3 से 12वीं तक के छात्रों के लिए ऑपरेशन सिंदूर पर विशेष मॉड्यूल तैयार कर रहा है, ताकि छात्रों को भारत की सैन्य शक्ति के बारे में जागरूक किया जा सके। इसका उद्देश्य छात्रों को भारत की सैन्य शक्ति और पाकिस्तान को एक बार फिर कैसे परास्त किया गयासे अवगत कराना है। एनसीईआरटी छात्रों के लिए पूरक पाठ्य सामग्री के रूप में विशेष मॉड्यूल भी तैयार कर रहा हैजो प्रमुख राष्ट्रीय विषयों पर केंद्रित होंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि पिछले पांच वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में कई सकारात्मक बदलाव हुए हैं। नई शिक्षा नीति छात्रों के समग्र विकास में अहम है। हम शिक्षा के क्षेत्रमें नई पहल जल्द शुरू करेंगे। पीएम मोदी ने कहाशिक्षा वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और राष्ट्र को सशक्त बनाती है।

7 मई को शुरू हुए ऑपरेशन सिंदूर में भारत द्वारा पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में आतंकी शिविरों पर सैन्य हमले शामिल थे। ये हमले पहलगाम नरसंहार के जवाब में किए गए थे। सरकारी अधिकारियों के अनुसारएनसीईआरटी मॉड्यूल दो भागों में जारी किए जाएंगे। पहला भाग कक्षा 3 से 8वीं तक के लिए होगाजबकि दूसरा भाग कक्षा 9वीं से 12वीं तक के छात्रों को पढ़ाया जाएगा। प्रत्येक मॉड्यूल आठ से दस पृष्ठों का है। एक वरिष्ठ अधिकारी ने बतायाइसका उद्देश्य छात्रों को भारत की सैन्य शक्ति और पाकिस्तान की एक बार फिर हार से अवगत कराना है। इस मॉड्यूल के माध्यम सेछात्र ऑपरेशन सिंदूर और हमारे सशस्त्र बलों की सामरिक ताकत के बारे में भी जानेंगे। दिप्रिंट को मिली जानकारी के अनुसारएनसीईआरटी छात्रों के लिए पूरक पठन सामग्री के रूप में विशेष मॉड्यूल भी तैयार कर रहा हैजो प्रमुख राष्ट्रीय विषयों पर केंद्रित होगा। इस कार्यक्रम का उद्देश्य छात्रों को देश की उपलब्धियों से अवगत कराना और गर्व की भावना जगाना है। अब तकविकसित भारतनारी शक्ति वंदनजी20, कोविड-19, भारत-लोकतंत्र की जननी और चंद्रयान जैसे विषयों पर 15 ऐसे मॉड्यूल जारी किए जा चुके हैं।

ऑपरेशन सिंदूर के साथएनसीईआरटी कुछ अन्य मॉड्यूल भी तैयार कर रहा है। एक अन्य सरकारी अधिकारी ने कहाआगामी मॉड्यूल मिशन लाइफविभाजन की भयावहता और अंतरिक्ष शक्ति के रूप में भारत के उदयचंद्रयान और आदित्य-एलसे लेकर सुभांशु शुक्ला की अंतर्राष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन पर उपस्थिति तक के बारे में होंगे। इसका उद्देश्य देश की उपलब्धियों को प्रदर्शित करके आगे की राह पर प्रकाश डालना है। एनसीईआरटी ने पाठ्यपुस्तकों में हाल के इतिहास की घटनाओं को शामिल किया है। हाल ही में जारी कक्षा की सामाजिक विज्ञान की पाठ्यपुस्तक मेंइसने सर्जिकल स्ट्राइक का उल्लेख किया है, जो नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार भारत की 2016 की सैन्य कार्रवाई का जिक्र करता है। पुस्तक में मराठा शासक शिवाजी द्वारा मुगल सरदार शाइस्ता खान पर हमले की तुलना आधुनिक सर्जिकल स्ट्राइक से भी की गई है।

नई शिक्षा नीति (एनईपी) के पांच वर्ष पूरे होने पर पीएम मोदी ने कहा कि नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति (एनईपी) अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करके छात्रों के समग्र और बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है। शिक्षा मंत्रालय द्वारा आयोजित अखिल भारतीय शिक्षा समागम (एबीएसएस) में शिक्षा के क्षेत्र में नई पहल शुरू की जाएगी। पीएम मोदी ने कहाशिक्षा वह माध्यम है जो व्यक्ति को आत्मनिर्भर और राष्ट्र को सशक्त बनाती है। हमारा उद्देश्य ऐसी शिक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करना है जिसमें विद्यार्थी अपनी रुचिक्षमता और सपनों के अनुसार आगे बढ़ सकें। आज देश गौरवशाली भारतीय संस्कृति से जुड़ी शिक्षा को तकनीक और वैश्विक मानकों से सुसज्जित करके प्रगति के पथ पर अग्रसर है। पीएम ने कहापिछले पांच वर्षों में शिक्षा के क्षेत्र में अनेक सकारात्मक बदलाव हुए हैं। राष्ट्रीय शिक्षा नीति अनुसंधान और नवाचार को प्रोत्साहित करके विद्यार्थियों के समग्र और बहुआयामी विकास में महत्वपूर्ण योगदान दे रही है।

Read More कांग्रेस सरकार एक बार फिर दलितों के साथ विश्वासघात कर रही: जेडीएस

प्रधानमंत्री ने कहा कि अमृत काल में भारत एक भव्य और विकसित राष्ट्र के निर्माण की ओर तेजी से बढ़ रहा है। इस दौरानहमारे युवाओं के आत्मविश्वासजिज्ञासा और रचनात्मकता को बढ़ावा देने में राष्ट्रीय शिक्षा नीति-2020 की भूमिका महत्वपूर्ण होगी। शिक्षा समागम हमारे साझा संकल्प और सहयोग की भावना का प्रतीक है। पीएम मोदी ने कहामुझे विश्वास है कि यह आयोजन न सिर्फ शिक्षण संस्थानों को अपनी सर्वोत्तम प्रथाओंरणनीतियों और उपलब्धियों को साझा करने का अवसर प्रदान करेगाबल्कि राष्ट्रीय शिक्षा नीति के सफल कार्यान्वयन के लिए निरंतर प्रयासों को भी और सशक्त करेगा।

Read More त्यौहारों की श्रृंखला के कारण फूलों, फलों और सब्जियों की कीमतें आसमान छू रही

#ऑपरेशनसिंदूर, #राष्ट्रीयपाठ्यक्रम, #शिक्षामेंसुरक्षा, #OperationSindoor, #IndianCurriculum, #राष्ट्रभक्ति, #NationalSecurity,

Read More किसानों को उर्वरक उपलब्ध कराने में राज्य कांग्रेस सरकार की विफलता के खिलाफ प्रदर्शन