भाजपा की साजिश बिहार का चुनाव चुराने की है : राहुल
सासाराम, 17 अगस्त (एजेंसियां)। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने चुनाव आयोग की एसआईआर प्रक्रिया को लेकर बिहार के सासाराम से मतदाता अधिकार यात्रा की शुरुआत करते हुए कहा कि भाजपा की साजिश बिहार का चुनाव चुराने की है। कांग्रेस के इस कार्यक्रम में महागठबंधन के नेताओं का भी जुटान हुआ। इसमें कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे और राजद प्रमुख लालू यादव, पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव समेत कई नेता शरीक हुए।
राहुल गांधी ने कहा कि महाराष्ट्र में लोकसभा चुनाव जीतने के चार महीने बाद भाजपा महाराष्ट्र में विधानसभा चुनाव जीत जाती है। जबकि ओपिनियन पोल हमारे पक्ष में था। हालांकि जब हमने इसकी गहराई से पड़ताल की तो पता चला कि विधानसभा चुनाव से पहले हर विधानसभा क्षेत्र में लाखों वोटर जोड़े गए, जिसकी बदौलत भाजपा चुनाव जीत गई। अब यही कारनामा बिहार विधानसभा चुनाव से पहले एसआइआर के जरिए बिहार में किया जा रहा है। उन्होंने पूछा कि आखिर भाजपा हर चुनाव कैसे जीत जाती है? राहुल गांधी ने कहा कि एसआइआर के माध्यम से जो वोट चोरी की जा रही है, उसे हम पूरे बिहार की जनता को दिखाएंगे। राहुल गांधी ने कहा कि यह संविधान और मताधिकार को बचाने की लड़ाई है। हम गरीबों के वोट की चोरी नहीं होने देंगे। उन्होंने कहा, मैं इस मंच से आपको बता रहा हूं कि पूरे देश में विधानसभा और लोकसभा के चुनाव चुराए जा रहे हैं। भाजपा की ताजा साजिश बिहार में एसआईआर कराने और बिहार के चुनाव भी चुराने की है। हम सब इस मंच पर आपको यह बताने आए हैं कि हम उन्हें यह चुनाव नहीं चुराने देंगे।
सभा को संबोधित करते हुए तेजस्वी यादव ने कहा, हम सबसे पहले राहुल गांधी को बिहार से वोटर अधिकार यात्रा की शुरुआत करने के लिए धन्यवाद देते हैं। उन्होंने कहा कि संविधान ने देश के गरीब से गरीब और ताकतवर से ताकतवर व्यक्ति को भी एक वोट देने का अधिकार दिया है, लेकिन भाजपा चुनाव आयोग के माध्यम से इस अधिकार को छीनना चाहती है। चुनाव आयोग यह जान ले कि बिहार लोकतंत्र की जननी है और महागठबंधन लोकतंत्र को समाप्त नहीं होने देगा।
#RahulGandhi, #BiharElections, #BJPSajish, #IndianPolitics, #CongressVsBJP, #BiharPolitics, #Election2025, #BiharChunav