ओड़ीशा के 6 जिलों में मिला 20 टन सोने का भंडार
खदानों की नीलामी की तैयारी, जीएसआई का काम जारी
भुवनेश्वर, 18 अगस्त (एजेंसियां)। ओड़ीशा राज्य इन दिनों सोना भंडार के कारण चर्चा में है। जियोलॉजिकल सर्वे ऑफ इंडिया की रिपोर्ट से पता चला है कि ओड़ीशा के 6 जिलों में तकरीबन 10 से 20 टन सोना दबा है। इन छह जिलों में अड़स-रामपल्ली, सुंदरगढ़, नवरं
विशेषज्ञ ऐसा मान रहे हैं कि अगर खनन की प्रक्रिया सफल हो गई तो इससे राज्य की आय में बढ़ोतरी होगी और युवाओं को रोजगार के बेहतर विकल्प मिलेंगे। सरकार ने खनन कार्य पर कहा है कि वह पर्यावरणीय मानक देखते हुए ही आगे काम करेंगे। प्रभावित गांव और स्थानीय लोगों के पुनर्वास का पूरा-पूरा ध्यान रखा जाएगा।
#ओड़ीशा, #सोना_भंडार, #खनन, #ओड़ीशा_समाचार, #भारत_में_सोना, #खनिज_संपदा, #गोल्ड_माइनिंग, #भारत_की_खोज