10 माह में 13 लाख निर्धन परिवार शून्य-गरीबी से जुड़े

3 लाख 72 हजार परिवारों को दिया जा रहा अभियान का लाभ

10 माह में 13 लाख निर्धन परिवार शून्य-गरीबी से जुड़े

लखनऊ01 सितंबर (एजेंसियां)। योगी सरकार ने महज दस माह में प्रदेश के 13 लाख से अधिक निर्धनतम परिवार को गरीब से मुक्त करने के लिए शून्य गरीबी अभियान के लिए चिन्हित किया हैजो योगी सरकार के गरीबी उन्मूलन के क्षेत्र में एक नई मिसाल बन गई है। इतना ही नहीं सीएम योगी की मंशा के अनुरूप महज दस माह में 3 लाख 72 हजार से अधिक परिवारों को अभियान का लाभ प्रदान किया जा चुका है। योगी सरकार की यह उपलब्धि गरीब कल्याण के संकल्प को दर्शाती है। बता दें कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने 15 अगस्त-24 को स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर अपने भाषण में शून्य गरीबी अभियान’ का जिक्र किया था। उन्हाेंने कहा कि अभियान के तहत प्रदेश के ऐसे परिवारों की पहचान कर उन्हें गरीबी की रेखा से ऊपर लाना हैजो अब भी बुनियादी जरूरतों और सामाजिक सुरक्षा से वंचित हैं। अभियान के तहत हर ग्राम पंचायत से 25 निर्धनतम परिवार को चिन्हित करने का लक्ष्य रखा गया था। ऐसे में अभियान के जरिये प्रत्येक चिन्हित परिवार को बहुआयामी सहायता प्रदान की जा रही हैजिसमें रोजगारआजीविकाआवासस्वास्थ्य एवं शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं की सुनिश्चितता शामिल है।

शून्य गरीबी अभियान के तहत अगस्त-25 तक प्रदेश में 13,32,634 परिवारों की पहचान की जा चुकी है। इनमें से 3,72,000 परिवारों को योजना का लाभ भी दिया गया है। अभियान के तहत सबसे अधिक निर्धन परिवारों की पहचान आजमगढ़ में हुईजहां 42,082 परिवार चिन्हित किए गए। इसके बाद जौनपुर में 39,374 परिवारसीतापुर में 36,571 परिवारहरदोई में 30,050 परिवार और प्रयागराज में 28,935 परिवार चिन्हित किए गए। ऐसे में अभियान में निर्धन परिवारों को चिन्हित करने में आजमगढ़ पहलेजौनपुर दूसरेसीतापुर तीसरेहरदोई चौथे और प्रयागराज पांचवें स्थान पर है। इन जिलों में चलाए गए विशेष अभियानपंचायतों और स्वयंसेवी संगठनों के सहयोग से अधिक से अधिक परिवारों तक योजना का लाभ पहुंचाया जा रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने विभिन्न मंचों से कहा है कि योजना का उद्देश्य केवल आर्थिक सहायता का माध्यम नहींबल्कि जीवन-स्तर सुधारना है। हमारा लक्ष्य केवल गरीबी कम करना नहींबल्कि इसे समाप्त करना है। शून्य गरीबी अभियान उत्तर प्रदेश को गरीबी-मुक्त बनाने की दिशा में एक निर्णायक कदम है। यह गरीब परिवारों के जीवन में स्थायी परिवर्तन लाने का प्रयास हैजिसमें समाज के सभी वर्गों की भागीदारी देखने को मिल रही है। सीएम योगी वर्ष 2027 तक प्रदेश को गरीबी मुक्त बनाने का लक्ष्य रखा है।

शून्य गरीबी अभियान के तहत चिन्हित परिवारों को विभिन्न सरकारी योजनाओं से जोड़ा जा रहा है। इनमें प्रधानमंत्रीमुख्यमंत्री आवास योजना के तहत घरजल जीवन मिशन के तहत नल से जलउज्ज्वला योजना के तहत रसोई गैस कनेक्शनआयुष्मान भारत योजना के तहत स्वास्थ्य सुरक्षारोजगार की गारंटी समेत विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया जा रहा है। साथ ही बच्चों को शिक्षा से जोड़ने और महिलाओं को स्वयं सहायता समूहों के माध्यम से आर्थिक रूप से सशक्त बनाने पर विशेष जोर दिया जा रहा है। योगी सरकार का लक्ष्य है कि आने वाले वर्षों में चिन्हित सभी परिवारों को 100 प्रतिशत लाभान्वित किया जाए। इसके लिए डेटा-आधारित ट्रैकिंगनियमित निगरानी और जमीनी स्तर पर पारदर्शिता को प्राथमिकता दी जा रही है।

#ZeroPoverty, #PovertyFreeIndia, #GovernmentScheme, #SocialWelfare, #GaribiUnmoolan, #EconomicGrowth, #IndiaDevelopment, #गरीबीमुक्तभारत, #SocialJustice, #Vikas

Read More  राजस्थान में जबरन धर्मांतरण करवाने पर होगी उम्रकैद