मुख्यमंत्री ने मैसूरु में सीए साइटें सरकारी विभागों को सौंपीं

मुख्यमंत्री ने मैसूरु में सीए साइटें सरकारी विभागों को सौंपीं

मैसूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धरामैया ने मैसूरु में ६३ गैर-आवंटित मैसूरु विकास प्राधिकरण (एमडीए) नागरिक सुविधाओं (सीए) स्थलों के स्वामित्व-पत्र विभिन्न सरकारी विभागों को सौंप दिए हैं| एमडीए को पहले मैसूरु शहरी विकास प्राधिकरण (मुडा) के नाम से जाना जाता था|

सिद्धरामैया ने रविवार की शाम मैसूरु स्थित अपने आवास पर ६३ एमडीए स्थलों को सरकारी विभागों को हस्तांतरित करने के आदेश सौंपे| २३ स्थल चामुंडेश्वरी विद्युत आपूर्ति निगम (सीईएससी) को सौंपे गए, जबकि पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग और अल्पसंख्यक कल्याण विकास विभाग को ११-११ स्थल आवंटित किए गए हैं| कर्नाटक पावर ट्रांसमिशन कॉर्पोरेशन लिमिटेड (केपीटीसीएल) को १० नागरिक सुविधा (सीए) स्थल सौंपे गए हैं, जबकि समाज कल्याण विभाग और अनुसूचित जनजाति कल्याण विभाग को दो-दो स्थल दिए गए हैं| बोगाडी नगर पंचायत, लघु सिंचाई विभाग, मैसूरु नगर निगम और अग्निशमन एवं आपातकालीन सेवाओं को एक-एक नागरिक सुविधाओं (सीए) स्थल सौंपे गए हैं| इस अवसर पर मैसूरु के उपायुक्त जी. लक्ष्मीकांत रेड्डी, जो मुडा के अध्यक्ष भी हैं, और मुडा के आयुक्त रक्षित उपस्थित थे|

Tags: