अंतरराष्ट्रीय धाविका को नहीं बनाया यूपी टीम का हिस्सा

अलीगढ़ की नीरू ने जीता स्वर्ण पदक, फिर भी नहीं दिया मौका

 अंतरराष्ट्रीय धाविका को नहीं बनाया यूपी टीम का हिस्सा


अलीगढ़, 18 अगस्त (एजेंसियां)। यूपी स्टेट चैंपियनशिप में 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी अंतरराष्ट्रीय धाविका नीरू पाठक राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता के लिए यूपी टीम का हिस्सा नहीं बन पाईं। उन्हें बड़ा ही अरमान था कि वह अपने गृह राज्य उत्तर प्रदेश के लिए न सिर्फ दौड़ेंगीबल्कि स्वर्ण पदक भी जीतेंगी। इसके लिए उन्होंने दिल्ली छोड़ दिया था।

छह साल पहले नीरू पाठक अलीगढ़ छोड़कर दिल्ली अभ्यास करने चली गई थीं और दिल्ली की ओर से दौड़ने लगीं। एएफआई से एनओसी मिलने के बाद 29 व 30 जुलाई को यूपी स्टेट चैंपियनशिपलखनऊ में नीरू ने 200 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता। उन्हें पूरी उम्मीद थी कि वह 20 से 23 अगस्त तक चेन्नई में होने वाली 64वीं सीनियर इंटर स्टेट राष्ट्रीय एथलेटिक्स प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगी। लेकिन जब यूपी की टीम बनी तो उसमें उनका नाम नहीं था। टीम में न चुने जाने पर नीरू को झटका लगा है।

नियमानुसार स्वर्ण पदक जीतने वाले का नाम प्रदेश की टीम में होता है। इतना ही नहीं अलीगढ़ के संदीप चौधरी का नाम भी यूपी टीम में नहीं है। उन्होंने भी 5000 मीटर दौड़ में स्वर्ण पदक जीता था। अलीगढ़ से हैमर थ्रो में श्रुति का नाम यूपी टीम में है लेकिन वह अलीगढ़ की नहीं हैं। श्रुति किसी और जिले की रहने वाली है। इसे लेकर भी चयन पर सवाल उठ रहे हैं। यूपी एथलेटिक्स संघ के कार्यवाहक अध्यक्ष शमशाद निसार ने कहा, स्वर्ण पदक जीतने के बाद भी नीरू पाठक का नाम यूपी टीम में नहीं होना दुर्भाग्यपूर्ण है। इसकी शिकायत एथलेटिक्स फेडरेशन ऑफ इंडिया के प्लानिंग कमेटी के चेयरमैन डॉ. ललित भनोट से की गई है। चयन समिति के अधिकारियों में मिलकर नीरू की इंट्री की गुहार लगाएंगे।

#UPSports, #नीरू, #Athletics, #SportsNews, #उत्तरप्रदेशटीम, #खेल_समाचार, #SportsInjustice, #IndiaSports

Read More शिवकुमार चामुंडी हिल्स केवल हिंदुओं की संपत्ति नहीं है वाला बयान तुरंत वापस लें: विजयेंद्र