बढ़ई के बेटे ने जल-क्रीड़ा में गोल्ड मेडल जीता

बढ़ई के बेटे ने जल-क्रीड़ा में गोल्ड मेडल जीता

जम्मू, 22 अगस्त (ब्यूरो)। बढ़ई का काम करने वाले पिता के 17 वर्षीय बेटे मोहसिन अली कंद ने खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 में पहला स्वर्ण पदक जीता। डल झील में शिकारा चलाने से लेकर मोहसिन ने राष्ट्रीय स्तर पर इतिहास रचने तक का जज्बा दिखाया।

एसपी हायर सेकेंडरी स्कूल के कक्षा 12 के छात्र मोहसिन ने गुरुवार को खेलो इंडिया वाटर स्पोर्ट्स फेस्टिवल 2025 का पहला स्वर्ण पदक जीता। उसने पुरुषों की 1000 मीटर कयाकिंग स्पर्धा को 4.12.717 मिनट में पूरा किया। जैसे ही मोहसिन डल झील के पानी से बाहर निकलेउनकी आंखों से आंसू बह निकले और उन्होंने अपनी कोचपूर्व अंतरराष्ट्रीय और ओलंपिक जज बिलकिस मीर को गले लगा लिया।

#WaterSports, #GoldMedal, #SportsIndia, #InspiringStory, #AthleteLife, #PrideOfIndia, #SuccessStory, #IndianSports, #Motivation, #SportsNews