कर्नाटक सरकार ६,५०० सार्वजनिक और ५,००० नर्सरी स्कूल स्थापित करेगी: मंत्री

कर्नाटक सरकार ६,५०० सार्वजनिक और ५,००० नर्सरी स्कूल स्थापित करेगी: मंत्री

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| प्राथमिक एवं माध्यमिक शिक्षा मंत्री मधु बंगारप्पा ने कहा कि राज्य सरकार अगले कुछ वर्षों में ६,५०० कर्नाटक पब्लिक स्कूल और ५,००० नर्सरी स्कूल स्थापित करेगी| धारवाड़ के निकट छब्बी गाँव में सरकारी हाई स्कूल के नए भवन के उद्घाटन के अवसर पर उन्होंने घोषणा की कि सभी कर्नाटक पब्लिक स्कूलों में कक्षा १ से १२ तक की कक्षाएं अंग्रेजी और कन्नड़ माध्यम में होंगी|

प्रत्येक ग्राम पंचायत में एक कर्नाटक पब्लिक स्कूल खोला जाएगा| ये नर्सरी ग्रामीण छात्रों को प्री-स्कूल प्रशिक्षण का लाभ प्रदान करेंगी| मुझे लगता है कि छब्बी के लोगों की दशकों पुरानी मांग पूरी हो गई है| मेरा हमेशा से मानना रहा है कि स्कूल की घंटी की आवाज गाँव के मंदिर की घंटी से ज्यादा तेज होनी चाहिए| इससे सर्वांगीण विकास होगा| उन्होंने कहा कि कर्नाटक सरकार शिक्षकों की कमी की समस्या का समाधान करने की कोशिश कर रही है| अल्पावधि के लिए अस्थायी शिक्षकों की नियुक्ति की जा रही है| जल्द ही नियमित शिक्षकों की नियुक्ति की जाएगी| उन्होंने बताया कि लगभग २५,००० प्री-यूनिवर्सिटी छात्रों को नीट और जेईई परीक्षाओं के लिए निःशुल्क प्रशिक्षण दिया जा रहा है|


जिला प्रभारी मंत्री संतोष एस. लाड ने कहा कि आजादी से पहले, भारत की औसत साक्षरता दर २० से २५ प्रतिशत थी| आज, हमने लगभग ७५ प्रतिशत साक्षरता हासिल कर ली है| यह लगातार सरकारों के निरंतर ध्यान और सार्वजनिक व्यय के कारण है| उन्होंने कहा आज देश कई गंभीर परिस्थितियों का सामना कर रहा है| एक रिपोर्ट के अनुसार, देश भर में ९३,००० से ज्यादा स्कूल बंद हो चुके हैं और लगभग ८७ प्रतिशत युवा रोजगार पाने के लिए संघर्ष कर रहे हैं| हमें इन तथ्यों का सामना करना होगा और समाधान ढूँढ़ने होंगे|

उन्होंने बच्चों से बुद्ध, बसवन्ना और डॉ. बी.आर. अंबेडकर के विचारों का अनुसरण करने का आग्रह किया| केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा कि धारवाड़ जिले में ६० करोड़ की लागत से १,१०० से ज्यादा स्कूलों को रंगने की योजना पर काम चल रहा है| यह हाई स्कूल छब्बी गाँव के लिए विशेष अनुदान से बनाया गया है| केंद्र सरकार शिक्षा पर विशेष जोर दे रही है| सीएसआर अनुदान से लगभग ४०० स्कूल बनाए गए हैं| ३१,६०० से ज्यादा डेस्क वितरित किए गए हैं| १०६ आँगनवाड़ी केंद्र, शौचालय और कैंटीन बनाए गए हैं| उन्होंने कहा २०० से ज्यादा स्मार्ट क्लासेस खोली गई हैं|

Read More पहलगाम आतंकी हमले की सभी देशों ने की निंदा

एनटीटी डेटा ने बेंगलूरु में केवल निजी स्कूलों में दिखने वाली सुविधाओं वाले हाई-टेक सरकारी स्कूल बनाने के लिए सीएसआर फंड का इस्तेमाल किया| पूर्व मुख्यमंत्री और हावेरी से सांसद बसवराज बोम्मई ने कहा कि जब वह पूर्व मंत्री आर. अशोक के साथ गाँव में डेरा डाले हुए थे, तब उन्होंने एक हाई स्कूल की माँग देखी थी| उन्होंने मांग की कि कर्नाटक सरकार शिक्षकों की भर्ती को प्राथमिकता दे| विधानसभा में विपक्ष के नेता आर. अशोक ने उम्मीद जताई कि छब्बी गाँव को भी एक सरकारी कॉलेज मिलेगा|

Read More कर्नाटक में स्कूल नामांकन में १.३ प्रतिशत की गिरावट

Tags: