ओड़ीशा और चंडीगढ़ का फेल मॉडल यूपी पर न थोपें

बिजली निजीकरण मामले में संघर्ष समिति ने सीएम को लिखा पत्र

ओड़ीशा और चंडीगढ़ का फेल मॉडल यूपी पर न थोपें

लखनऊ, 19 अगस्त (एजेंसियां)। बिजली निजीकरण मामले में संघर्ष समिति ने सीएम योगी को पत्र भेजा है। इसमें लिखा कि ओड़ीशा और चंडीगढ़ का विफल मॉडल यूपी पर न थोपा जाए और निजीकरण का प्रस्ताव रद्द किया जाए। उत्तर प्रदेश में इन दिनों बिजली निजीकरण का मुद्दा गरमाया हुआ है। इसी कड़ी में विद्युत कर्मचारी संयुक्त संघर्ष समिति ने सीएम योगी आदित्यनाथ को पत्र लिखा। इसमें ओड़ीशा और चंडीगढ़ का विफल मॉडल यूपी में लागू न करने की मांग की है। पदाधिकारियों ने कहा कि ऊर्जा क्षेत्र में हो रहे सुधार को देखते हुए निजीकरण का प्रस्ताव तत्काल रद्द किया जाए।

सीएम को भेजे पत्र में पदाधिकारियों ने कहा कि पूर्वांचल व दक्षिणांचल निगमों के निजीकरण के लिए ट्रांजेक्शन एडवाइजर के चयन में चंडीगढ़ मॉडल को अपनाया गया है। चंडीगढ़ में 24 घंटे आपूर्ति का दावा थालेकिन कटौती से वहां विरोध प्रदर्शन हो रहे हैं। छह माह में ही हालात इतने खराब हो गए हैं कि मुख्य सचिव को अपने हाथ में कमान लेनी पड़ी है। ऐसे में यह मॉडल यूपी में लागू न होने दिया जाए। वहींसमिति की ओर से निजीकरण के विरोध में सभी जिलों एवं परियोजना मुख्यालयों पर प्रदर्शन जारी रहा।

#बिजलीनिजीकरण, #संघर्षसमिति, #मुख्यमंत्रीकोपत्र, #ओड़िशामॉडल, #चंडीगढ़मॉडल, #विफलमॉडल, #UPविरोध, #ऊर्जासुधार