सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत

सड़क हादसे में दो मेडिकल छात्रों की मौत

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| शिवमोग्गा में बेंगलूरु-होन्नावारा रोड पर सर्किट हाउस के पास बुधवार को एक मिनी ट्रक से दोपहिया वाहन की आमने-सामने की टक्कर में दो मेडिकल छात्रों की मौत हो गई| मृतकों की पहचान उडुपी जिले के कटपडी निवासी २१ वर्षीय आदित्य और दावणगेरे जिले के न्यामति निवासी २१ वर्षीय संदीप के रूप में हुई है| दोनों शिवमोग्गा आयुर्विज्ञान संस्थान में एमबीबीएस तृतीय वर्ष के छात्र हैं| वे कॉलेज के छात्रावास में रहते थे|

पुलिस के अनुसार, छात्र सुबह करीब ५ बजे एपीएमसी यार्ड के पास एक पेट्रोल पंप पर गए थे| छात्रावास लौटते समय उनकी बाइक बी.एच. रोड से कुवेम्पु रोड की ओर मुड़ रहे मिनी ट्रक से टकरा गई| हेलमेट न पहने छात्रों को गंभीर चोटें आईं और उनकी मौके पर ही मौत हो गई| ट्रक दूध ले जा रहा था| ट्रक के चालक नारायण को मामूली चोटें आईं| शिवमोग्गा ट्रैफिक (पश्चिम) पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को पोस्टमार्टम के लिए मैकगैन अस्पताल पहुंचाया|

Tags: