मस्जिद से गाजा के नाम पर मिला चंदा, खा गए सीरियाई

मस्जिद से गाजा के नाम पर मिला चंदा, खा गए सीरियाई

अहमदाबाद, 25 अगस्त (एजेंसियां)। गुजरात पुलिस ने एक बड़े फर्जीवाड़े का पर्दाफाश किया है। इसमें चार सीरियाई नागरिकों पर आरोप है कि उन्होंने गाजा पीड़ितों के नाम पर चंदा इकट्ठा किया और उस पैसे को अपनी आलीशान जिंदगी पर खर्च किया। पुलिस ने इनमें से दमिश्क के रहने वाले एक आरोपी अली मेघत अल-अजहर को अहमदाबाद के एलिसब्रिज इलाके के एक होटल से गिरफ्तार किया है। उसके पास से 3,600 अमेरिकी डॉलर और 25,000 रुपए नकद बरामद हुए हैं।

बाकी तीन आरोपी जकारिया हैथम अलजारअहमद अलहबाश और यूसुफ अल-जहर फिलहाल फरार हैं। ये सभी उसी होटल में ठहरे हुए थे। पुलिस ने उनके खिलाफ लुकआउट नोटिस जारी कर दिए हैं ताकि वे भारत से भाग न सकें। संयुक्त पुलिस आयुक्त (क्राइम ब्रांच) शरद सिंघल ने बताया कि जांच जारी है और बाकी आरोपियों की तलाश की जा रही है।

जांच में सामने आया है कि यह चारों टूरिस्ट वीजा पर भारत आए थे। वे 22 जुलाई को कोलकाता उतरे और 2 अगस्त को अहमदाबाद पहुंच गए। यहां आरोपी ने मस्जिदों में जाकर गाजा में भूखे परिवारों के वीडियो दिखाकर चंदा इकट्ठा किया। पुलिस को अब तक ऐसा कोई सबूत नहीं मिला है कि यह पैसा गाजा भेजा गया हो। शरद सिंघल ने कहा कि यह जांच का विषय है कि वे पहले कोलकाता क्यों गए और फिर अहमदाबाद आए। यह भी पता लगाया जा रहा है कि वे वास्तव में चंदा इकट्ठा कर रहे थे या किसी और मकसद से भारत आए थे। उन्होंने बताया कि अमेरिकी डॉलर की बरामदगी और कुछ डिजिटल लेन-देन भी शक पैदा करते हैं। पुलिस अब उनकी गतिविधियों और संपर्कों को समझने के लिए सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है। शुरुआती जांच में यह भी सामने आया है कि आरोपी कुछ संदिग्ध लोगों के संपर्क में थे।

गुजरात एंटी-टेररिज्म स्क्वॉड (एटीएसऔर राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईएने भी इस मामले की जांच शुरू कर दी हैताकि आरोपी के असली इरादों का पता लगाया जा सके और यह जाना जा सके कि इकट्ठा किया गया पैसा कहां भेजा गया। पुलिस सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि उनके नेटवर्क और संपर्कों का पता चल सके। पूछताछ में गिरफ्तार आरोपी ने माना है कि यह पैसा उन्होंने अपनी शानो-शौकत वाली जिंदगी पर खर्च किया। पुलिस के मुताबिकदान इकट्ठा कर उन्होंने अपने वीजा नियमों का उल्लंघन किया है। सरकार ने अब उन्हें ब्लैकलिस्ट और डिपोर्ट करने की प्रक्रिया शुरू कर दी है।

Read More थारू जनजाति की बेटियों का चयन निष्पक्ष प्रक्रिया का उदाहरण

#गाजाचंदा, #सीरियाईमामला, #मस्जिदचंदा, #गाजासUPPORT, #IndiaNews, #BreakingNews, #चंदाघोटाला, #अंतरराष्ट्रीयमामला, #DonationScam, #खबर

Read More केएसआरटीसी बस के बस शेल्टर से टकराने से बच्चे समेत पांच की मौत, ७ घायल