विधानसभा से तीन विधेयक वापस लिए गए

 विधानसभा से तीन विधेयक वापस लिए गए

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| कर्नाटक सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, २०२४, कर्नाटक सौहार्द सहकारी (संशोधन) विधेयक, २०२४ और पंजीकरण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक, २०२४ बुधवार को विधानसभा में वापस ले लिए गए|

विधानसभा सत्र में समाज कल्याण मंत्री डॉ. एच.सी. महादेवप्पा ने इन तीनों विधेयकों को पेश किया और इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया| मुख्यमंत्री सिद्धरामैया की ओर से उन्होंने सहकारी समितियां (संशोधन) विधेयक, सौहार्द सहकारी (संशोधन) विधेयक और राजस्व मंत्री कृष्णा बायरे गौड़ा की ओर से पंजीकरण (कर्नाटक संशोधन) विधेयक को वापस लेने की अनुमति मांगी| इन तीनों विधेयकों के संबंध में कई नए सुधार उपाय और कई मुद्दों वाले विधेयक पहले ही पेश किए जा चुके हैं, और ये विधेयक आवश्यक नहीं थे| इसलिए, उन्होंने इन्हें वापस लेने का अनुरोध किया| इसके बाद अध्यक्ष ने घोषणा की कि ये विधेयक वापस ले लिए गए हैं|

Tags: