कांग्रेस विधायक वीरेंद्र और अन्य पर ईडी की छापेमारी
ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़ा पीएमएलए मामला
बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| प्रवर्तन निदेशालय ने ऑनलाइन गेमिंग और सट्टेबाजी से जुड़े पीएमएलए मामले में कर्नाटक कांग्रेस विधायक के.सी. वीरेंद्र और अन्य के परिसरों पर छापेमारी की|
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार वीरेंद्र कर्नाटक विधानसभा में चित्रदुर्ग निर्वाचन क्षेत्र का प्रतिनिधित्व करते हैं| यह कार्रवाई धन शोधन निवारण अधिनियम (पीएमएलए) के प्रावधानों के तहत की जा रही है| माना जाता है कि विधायक की गोवा के कैसीनो व्यवसायों में हिस्सेदारी है, जिसमें पप्पीज अंदर बाहर कैसीनो भी शामिल है| वीरेंद्र ने २०२३ के विधानसभा चुनावों के दौरान पहली बार चित्रदुर्ग सीट जीती थी| २०२३ के विधानसभा चुनावों से पहले कांग्रेस में शामिल होने से पहले वह जद(एस) में थे| उन्हें कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डी.के. शिवकुमार का करीबी माना जाता है| वह कन्नड़ फिल्म अभिनेता डोड्डन्ना के दामाद हैं|
#Congress, #Virendra, #EDRaid, #MoneyLaundering, #PoliticalNews, #EnforcementDirectorate, #CorruptionCase, #BreakingNews, #IndianPolitics, #EDAction