कर्नाटक में धर्मस्थल मामले में नकाबपोश व्यक्ति गिरफ्तार

कर्नाटक में धर्मस्थल मामले में नकाबपोश व्यक्ति गिरफ्तार

बेंगलुरु, 23 अगस्त (एजेंसी)। कर्नाटक में विशेष जांच दल (एसआईटी) ने धर्मस्थल मामले में एक अज्ञात व्यक्ति को गिरफ्तार किया है। जिसने धर्मस्थल में कई शवों के दफनाए जाने का दावा करके सनसनी फैला दी थी हालांकि जांच में उसके दावे झूठे पाए गए।


पुलिस ने बताया कि इस व्यक्ति ने जाँच दल को 17 जगहों पर गड्ढे खोदे जाने का हवाला देकर गुमराह किया था। उसे गवाह संरक्षण अधिनियम के तहत दी गई सुरक्षा वापस ले ली गयी और इसके तुरंत बाद गिरफ्तार कर लिया गया। उसके द्वारा दी गयी भ्रामक जानकारी के कारण कई स्थानों पर व्यापक स्तर पर खुदाई अभियान चलाया गया लेकिन कोई सबूत नहीं मिला। जिससे उसके दावों की सत्यता पर संदेह पैदा हो गया।


उन्हाेंने बताया कि आरोपी का नाम सी.एन. चिन्नय्या उर्फ चेन्ना है। वह महीनों से एसआईटी के सामने चेहरा ढककर पेश हो रहा था, जिससे उसे 'नकाबपोश' उपनाम मिला और अब उसकी तस्वीर सार्वजनिक कर दी गई है। चिन्नय्या पहले भी धर्मस्थल मामले में गवाह के तौर पर पेश हुआ था और उसे गवाह संरक्षण अधिनियम के तहत सुरक्षा दी गई थी।


इस गिरफ्तारी ने उस नकाबपोश व्यक्ति को लेकर हफ़्तों से चल रही अटकलों पर विराम लगा दिया है, जिसके धर्मस्थल में सामूहिक दफ़न के दावों ने व्यापक जन चिंता पैदा कर दी थी और बड़े पैमाने पर तलाशी अभियान चलाए गए थे।

Read More सभी कपड़ों पर 5% से अधिक जीएसटी न हो


पुलिस उससे झूठी शिकायत दर्ज कराने और जाँच दल को गुमराह करने के पीछे के मकसद के बारे में आगे पूछताछ कर सकती है।

Read More एसआईटी ने आरोपी चिन्नय्या को शरण देने के आरोप में महेश शेट्टी के आवास पर छापा मारा

#कर्नाटक,#धर्मस्थल, #नकाबपोशगिरफ्तार, #धार्मिकविवाद, #KarnatakaNews, #BreakingNews, #LatestNews, #PoliceAction

Read More भारत के विश्वगुरु बनने का सही समय: मोहन भागवत