यातायात उल्लंघन के १.४८ लाख मामले निपटाए गए, पहले दिन ४.१८ करोड़ वसूले

यातायात उल्लंघन के १.४८ लाख मामले निपटाए गए, पहले दिन ४.१८ करोड़ वसूले

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ दर्ज मामलों का निपटारा ५० प्रतिशत छूट पर करने की नई सुविधा के पहले दिन, शहर की यातायात पुलिस ने कुल १,४८,७४७ मामलों का निपटारा किया और विभिन्न भुगतान विधियों के माध्यम से ४.१८ करोड़ एकत्र किए|

सरकार ने पुलिस विभाग की मोबाइल ई-चालान प्रणाली के माध्यम से दर्ज लंबित मामलों के लिए जुर्माने में एकमुश्त ५० प्रतिशत की छूट की घोषणा की थी, जिससे यह योजना २३ अगस्त से १२ सितंबर तक लागू रही|