आतंकियों से संबंध : दो और सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

आतंकियों से संबंध : दो और सरकारी कर्मचारी बर्खास्त

जम्मू, 22 अगस्त (ब्यूरो)। उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने आतंकियों से संबंध रखने वाले दो और सरकारी कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया। बर्खास्त हुए कर्मियों में कुपवाड़ा के करनाह निवासी शिक्षक खुर्शीद अहमद राथर और केरन निवासी सहायक पशुपालक सियाद अहमद खान शामिल हैं। खुर्शीद और सियाद आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के लिए काम कर रहा था। कानून प्रवर्तन और खुफिया एजेंसियों को इन दोनों के खिलाफ काफी सबूत मिले हैं।

खुर्शीद अहमद राथर को साल 2003 में स्कूल शिक्षा विभाग में रहबर-ए-तालीम के पद पर नियुक्त किया गया था। साल 2008 में उसे शिक्षक के रूप में स्थायी किया गया। वह अब तक सरकारी प्राथमिक विद्यालय मैन्डपोरा नवा गबरा कुपवाड़ा में तैनात था। साल 2024 की जनवरी में उसे गिरफ्तार किया गया थाजिसके बाद से वह निलंबित हैं और कुपवाड़ा की जिला जेल में बंद है। जबकि जिला कुपवाड़ा में केरन का रहने वाला सियाद अहमद खान भेड़ प्रजनन एवं पशुपालन विभाग में सहायक स्टाकमैन के पद पर कार्यरत था।

पुलिस रिकार्ड में खुर्शीद अहमद को प्रतिबंधित आतंकवादी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के एक आतंकवादी ओवर ग्राउंड वर्कर के रूप में लिस्ट किया गया था। शिक्षा विभाग में नियुक्त होने और सरकार की तरफ से सम्मानजनक सैलरी मिलने के बावजूद उसने देश के भरोसे को तोड़ा और गुप्त रूप से लश्कर से जुड़ने का फैसला किया। जम्मू कश्मीर के दूरदराज के जिलों के बच्चों को शिक्षा देने के अपने कर्तव्यों को पूरा करने के बजायवह राज्य को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से आतंकवादी गतिविधियों में एक्टिव हो गया। इसी के साथ वह लश्कर-ए-तैयबा द्वारा प्रायोजित आतंकवादी गतिविधियों का सक्रिय माध्यम बन गया। खुर्शीद अहमद की गतिविधियां केवल निष्क्रिय या आकस्मिक नहीं थीं। बल्कि उसने एक आतंकवादी नेटवर्क के उद्देश्यों को आगे बढ़ाने में जानबूझकर और खतरनाक भूमिका निभाई। उसने क्षेत्र को अस्थिर करने की कोशिश की।

#Terrorism, #GovernmentEmployees, #SecurityAction, #IndiaNews, #TerrorLinks, #NationalSecurity, #Kashmir, #GovernmentAction, #TerrorSupport, #BreakingNews

Read More  मदरसे में मौलाना समेत चार कट्टरपंथी पकड़े गए

 

Read More बेंगलूरु में गड्ढों को केवल दो मिनट में भरने के लिए उच्च तकनीक: शिवकुमार