नेपाल के रास्ते बिहार-यूपी में घुसे जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी
खुफिया एजेंसियों ने बिहार और यूपी पुलिस को किया अलर्ट
पटना/लखनऊ, 28 अगस्त (एजेंसियां)। पाकिस्तान से ऑपरेट करने वाले आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के आतंकी नेपाल के रास्ते बिहार और यूपी में प्रवेश कर रहे हैं। इनका इरादा बिहार में होने वाले विधानसभा चुनाव में गड़बड़ी फैलाना और बिहार से जुड़े यूपी के पूर्वांचल राज्यों में धार्मिक उपद्रव कराना है। खुफिया एजेंसियों ने बिहार और उत्तर प्रदेश पुलिस को इस बारे में सतर्क किया है।
कुछ ही महीनों के बाद बिहार में विधानसभा चुनाव होने हैं। खुफिया एजेंसियों ने जानकारी दी है कि जैश के आतंकी बिहार और यूपी में बैठे स्लीपर-सेल को जाग्रत कर अराजकता पैदा करने के इरादे से घुस रहे हैं। जैश के तीन आतंकियों का पता चला है जो नेपाल के रास्ते बिहार में घुसे हैं। जैश के अन्य तीन आतंकी नेपाल से यूपी में घुसे हैं। जैश आतंकियों के कई दस्ते बिहार और यूपी में दाखिल होकर देश के अन्य राज्यों में फैलेंगे।
बिहार में घुसे तीन आतंकियों के विवरण भी खुफिया एजेंसी को हासिल हुई हैं। उन तीन आतंकियों के नाम, फोटो और पासपोर्ट से संबंधित जानकारी बिहार और यूपी पुलिस से साझा की गई है। बिहार में घुसे आतंकियों में रावलपिंडी का रहने वाला हसनैन अली अवान, उमरकोट का रहने वाला आदिल हुसैन और बहावलपुर का रहने वाला मोहम्मद उस्मान शामिल है। तीनों आतंकी पाकिस्तान से काठमांडू पहुंचे और काठमांडू से सड़क मार्ग से नेपाल बॉर्डर होते हुए बिहार में घुसे। बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने हैं। इस दौरान नेताओं की रैली और जनसभाएं होंगी, जिसमें आतंकी बड़ी घटनाओं को अंजाम दे सकते हैं।
खुफिया एजेंसियों की इस सूचना से पुलिस ने पुख्ता सुरक्षा इंतजामों की कवायद शुरू कर दी है। आतंकियों की तस्वीरें और उनके विवरण बिहार के सभी थानों के साथ-साथ यूपी के सीमाई जिलों में भी भेज दी गई हैं। दोनों राज्यों की एंटी टेररिस्ट स्क्वाड और स्पेशल टास्क फोर्स साथ में काम कर रही हैं। नेपाल सीमा पर तैनात सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) को पुख्ता चौकसी और गश्त करने की हिदायत दी गई है।
#JaishEMohammed, #NepalBorder, #BiharNews, #UPNews, #TerrorAlert, #IndianSecurity, #आतंकीखतरा, #NepalRoute