अपशब्द बोलने के लिए माफी मांगें राहुल गांधी: शाह
पीएम मोदी और उनकी माता जी के लिए अपशब्द पर बवाल
अभद्र भाषा का इस्तेमाल सूरज पर थूकने जैसा है : योगी
किसी को भी शालीनता लांघने का अधिकार नहीं : ओवैसी
नई दिल्ली/पटना, 29 अगस्त (एजेंसियां)। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत माताजी के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाले कांग्रेस नेता राहुल गांधी और उनके कार्यकर्ताओं के खिलाफ माहौल बेहद गर्म और तनावपूर्ण हो गया है। इसके खिलाफ बिहार में जमकर धरना-प्रदर्शन हो रहे हैं और राहुल गांधी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने की मांग की जा रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और एआईएमआईएम के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने भी मर्यादा उल्लंघन की इस हरकत की सख्त निंदा की है।
बिहार रैली में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी मां को अपशब्द कहने वाले राहुल गांधी को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने जमकर लताड़ा। अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस नेता को माफी मांगनी चाहिए। उन्होंने यह भी कहा कि ये लोग जितनी गालियां देंगे, कमल उतना ही खिलता जाएगा। शाह ने कहा, कांग्रेस नेताओं ने अपनी घुसपैठिया बचाओ यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री मोदी की मां के खिलाफ अपमानजनक शब्दों का इस्तेमाल करके बेहद निंदनीय कृत्य किया है। मैं इसकी निंदा करता हूं। हर कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपमानजनक शब्द कहे हैं। एआईएमआईएम नेता असदुद्दीन ओवैसी ने भी मर्यादी का उल्लंघन किए जाने की हरकत की जमकर निंदा की है।
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, राहुल गांधी ने जो कहा, उससे सभी को दुख पहुंचा है। प्रधानमंत्री मोदी की मां ने एक गरीब घर में जीवन जिया, अपने बच्चों को मूल्यों के साथ पाला और अपने बेटे को एक भरोसेमंद नेता बनाया। ऐसे जीवन के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करना भारत की जनता कभी बर्दाश्त नहीं कर सकती। राजनीतिक जीवन में इससे बड़ी कोई गिरावट नहीं हो सकती और मैं इसकी कड़ी निंदा करता हूं। उन्होंने कहा, मैं राहुल गांधी से आग्रह करना चाहता हूं कि अगर उनमें जरा भी शर्म बची है, तो उन्हें प्रधानमंत्री मोदी, दिवंगत मां और देश की जनता से माफी मांगनी चाहिए। ईश्वर सभी को सद्बुद्धि दे।
इससे पहले चुनावी राज्य बिहार में राहुल गांधी की मतदाता अधिकार यात्रा के दौरान कुछ कांग्रेस कार्यकर्ताओं की ओर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनकी दिवंगत मां के खिलाफ अभद्र भाषा का इस्तेमाल किए जाने के बाद विवाद खड़ा हो गया। भाजपा ने इस टिप्पणी को लेकर पटना के कोतवाली थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई और कांग्रेस सांसद से माफी मांगने की मांग की।
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना सूरज पर थूकने जैसा है। यह प्रधानमंत्री का नहीं बल्कि देश की 140 करोड़ जनता का अपमान है। जनता इसका जवाब कांग्रेस और इंडी गठबंधन को देगी। योगी आदित्यनाथ ने कहा कि सपा और कांग्रेस का इंडी गठबंधन भारत विरोधी गठबंधन है। यह देश की आन बान शान के साथ खिलवाड़ करने वाला गठबंधन है। 140 करोड़ जनता के प्रति नहीं भारत के संवैधानिक संस्थाओं को अपमान करने वाला गठबंधन है। सत्ता में आने पर देश और प्रदेश में अराजकता पैदा करने वाले कांग्रेस और सपा के लोग आज लोकतंत्र की दुहाई दे रहे हैं। इनके शासन काल में प्रदेश को दंगों की आग में झोंक दिया गया था। सीएम योगी ने कहा कि पीएम मोदी के प्रति अभद्र भाषा का प्रयोग करना पूरे देश का अपमान है। देश की जनता अपने को अपमानित महसूस कर रही है।
इस मामले को लेकर हैदराबाद के सांसद असदुद्दीन ओवैसी ने कहा, देश का कानून आपको बोलने का, विरोध करने का अधिकार देता है। आप आलोचना करें, जितना चाहें निंदा करें लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। ओवैसी ने कहा, शालीन शब्दों का इस्तेमाल किया जाना चाहिए। आप बोलें, विरोध करें और आलोचना करें, जितना चाहे निंदा करें लेकिन अगर आप शालीनता की सीमा पार करते हैं, तो यह गलत है और ऐसा नहीं किया जाना चाहिए। चाहे वह किसी के बारे में भी हो। प्रधानमंत्री की आलोचना करें लेकिन एक बात याद रखें कि अगर आप सीमा पार कर रहे हैं, तो यह सही नहीं है। तब हमारी बहस का विषय गलत और अश्लील होगा। अगर कोई और ऐसा कर रहा है, तो हमें उनकी नकल करने की जरूरत नहीं है।
#PMModi, #RahulGandhi, #AmitShah, #YogiAdityanath, #Owaisi, #PoliticalControversy, #IndianPolitics, #AbhadraBhasha, #ModiMotherRemark, #PoliticalDebate