आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को मिलेंगी 324 सीटें

 इंडिया-टुडे और सी-वोटर का मूड ऑफ द नेशन सर्वे रिपोर्ट जारी

आज लोकसभा चुनाव हुए तो एनडीए को मिलेंगी 324 सीटें

प्रधानमंत्री के रूप में नरेंद्र मोदी ही लोगों की पहली पसंद

लोगों ने कहा, राहुल गांधी फ्लॉप नेता, इंडी का ग्राफ नीचे

नई दिल्ली, 29 अगस्त (एजेंसियां)। 2024 के लोकसभा चुनावों के साल भर बाद भाजपा के नेतृत्व वाले नेशनल डेमोक्रेटिक एलायंस (एनडीए) की लोकप्रियता बढ़ी है। नरेंद्र मोदी सरकार के कामकाज से लोग संतुष्ट हैं। यदि आज चुनाव हुए तो एनडीए लोकसभा की 324 सीटें जीत सकता है। अकेले भाजपा की सीटें भी 2024 के 240 से बढ़कर 260 होने का अनुमान है। वहींविपक्ष के तौर पर राहुल गांधी की भूमिका लोगों को प्रभावित नहीं कर रही है और इंडी गठबंधन की सीटें 2024 के 234 से घटकर 208 हो सकती हैं। जनता का यह मिजाज इंडिया-टुडे और सी-वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे से सामने आया है। इस सर्वे के आंकड़े ऐसे समय में सामने आए हैंजब इंडी गठबंधन वोट चोरी का प्रोपेगेंडा फैला कर जनादेश को खारिज करने की कोशिश में जुटा है।

प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी आज भी देश के लोगों की पहली पसंद हैं। 52 प्रतिशत लोगों का मानना है कि प्रधानमंत्री के तौर पर वे सबसे बेहतर हैं। वहींमहज 25 प्रतिशत लोग राहुल गांधी को पीएम के तौर पर देखना चाहते हैं। एनडीए में नरेंद्र मोदी के बाद प्रधानमंत्री पद के लिए 28 प्रतिशत लोगों की पसंद अमित शाह, 26 प्रतिशत लोगों की पसंद उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और 7 प्रतिशत लोगों की पसंद केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी हैं। यानि, प्रधानमंत्री के लिए लोगों की पसंद में नरेंद्र मोदी के बाद अमित शाह और उसके बाद योगी आदित्यनाथ प्राथमिकता में हैं। राहुल गांधी का नंबर उसके बाद है।

सर्वे के दौरान लोगों से प्रधानमंत्री के तौर पर नरेंद्र मोदी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किया गया। 34 प्रतिशत लोगों ने उनके कार्यकाल को बहुत अच्छा और 24 प्रतिशत लोगों ने अच्छा बताया। यानि, 58 प्रतिशत लोग उनके काम से संतुष्ट हैं। वहीं विपक्ष के नेता के तौर पर राहुल गांधी के प्रदर्शन को 15 प्रतिशत लोगों ने खराब और 12 प्रतिशत लोगों ने बहुत ही खराब बताया है। 17 प्रतिशत लोग अयोध्या में राम मंदिर और वाराणसी में काशी विश्वनाथ कॉरिडोर के निर्माण को एनडीए सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि मानते हैं। 12 प्रतिशत लोगों ने ऑपरेशन सिंदूर, 10 प्रतिशत लोगों ने बुनियादी ढांचे के विकास, 9 प्रतिशत लोगों ने अनुच्छेद 370 के खात्मे, 7 प्रतिशत लोगों ने लोक कल्याणकारी योजनाओं और 6 प्रतिशत लोगों ने भ्रष्टाचार मुक्त सरकार को बड़ी उपलब्धि बताया है।

यह सर्वे 1 जुलाई 2025 से 14 अगस्त 2025 के बीच किया गया। 2 लाख 6 हजार 826 लोगों से रायशुमारी की गई। इसमें हर जातिधर्ममजहब के लोग शामिल हैं। इन आंकड़ों में मोटे तौर पर 3 प्रतिशत का मार्जिन एरर होने की बात कही गई है। इन आंकड़ों से यह स्पष्ट है कि 11 साल से लगातार सत्ता में बने रहने के बावजूद देश के आम लोगों के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की साख बरकरार है। लोग उनकी सरकार के कामकाज से संतुष्ट हैं। साथ ही विपक्षी प्रोपेगेंडा के झांसे में लोग नहीं आ रहे हैं।

Read More बीजापुर के बाद मेंगलूरु में होगी कैबिनेट बैठक: स्पीकर खादर

उधर, दक्षिणी राज्य तमिलनाडु में भी भाजपा का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है। भारत की सियासत में तमिलनाडु हमेशा से एक अलग पहचान रखता है। यहां की राजनीति में क्षेत्रीय दल जैसे डीएमके और एआईएडीएमके का दबदबा रहा है। लेकिन हाल ही में इंडिया टुडे-सी वोटर के मूड ऑफ द नेशन सर्वे ने कुछ चौंकाने वाले आंकड़े सामने रखे हैं। अगर आज लोकसभा चुनाव होंतो तमिलनाडु में भाजपा की वोट हिस्सेदारी में बढ़ोतरी देखने को मिल सकती है। हालांकिसीटों के मामले में डीएमके-कांग्रेस गठबंधन अभी भी मजबूत स्थिति में है।

Read More युवाओं द्वारा व्हीलिंग स्टंट में जान जोखिम में डालने के कारण ४ वर्षों में २,३०० मामले आए सामने

सर्वे में तमिलनाडु सहित देश के सभी लोकसभा क्षेत्रों में 54,788 लोगों से बात की गई। इसके अलावासी वोटर के नियमित ट्रैकर डेटा से 1,52,038 और साक्षात्कारों का विश्लेषण किया गया। यह सर्वे देश के सियासी मूड को समझने का एक भरोसेमंद तरीका माना जाता है। सर्वे के मुताबिकअगर आज लोकसभा चुनाव होंतो भाजपा की वोट हिस्सेदारी 2024 के 18 प्रतिशत से बढ़कर 37 प्रतिशत तक पहुंच सकती है। यह एक बड़ा बदलाव हैक्योंकि तमिलनाडु में भाजपा का प्रभाव हमेशा कम रहा है। 2024 के लोकसभा चुनाव में भाजपा को कोई सीट नहीं मिली थीलेकिन इस बार सर्वे में उसे 3 सीटें जीतने की संभावना दिख रही है। यह बढ़त भाजपा के लिए एक उम्मीद की किरण हैखासकर तब जब वह हाल ही में एआईएडीएमके के साथ फिर से गठबंधन कर चुकी है।

Read More सिलेंडर विस्फोट से लगी आग में आठ लोग घायल

हालांकि भाजपा की वोट हिस्सेदारी बढ़ रही हैलेकिन डीएमके-कांग्रेस के नेतृत्व वाला इंडी गठबंधन अभी भी तमिलनाडु में बादशाहत कायम रखे हुए है। सर्वे के अनुसारइंडी गठबंधन को 48 प्रतिशत वोट मिल सकते हैंजो 2024 के 47 प्रतिशत से थोड़ा ज्यादा है। सीटों की बात करें तो गठबंधन 39 में से 36 सीटें जीत सकता है। तमिलनाडु की सियासत में एक नया मोड़ सुपरस्टार विजय की पार्टी तमिलगा वेट्टई कझगम (टीवीके) ला रही है। सर्वे बताता है कि विजय की पार्टी डीएमके विरोधी वोटों को बांट सकती हैजिसका फायदा परोक्ष रूप से डीएमके को मिल सकता है। टीवीके का असर खासकर एआईएडीएमके के वोट बैंक पर पड़ सकता हैजो पहले से ही कमजोर हो रहा है। सर्वे में एआईएडीएमके की वोट हिस्सेदारी 2024 के 23 प्रतिशत से घटकर 20 प्रतिशत होने का अनुमान है। भाजपा की आक्रामक रणनीति और एन मक्कल अभियान ने पार्टी की दृश्यता बढ़ाई है। लेकिनविशेषज्ञों का कहना है कि भाजपा को तमिलनाडु में बड़ी सफलता के लिए एआईएडीएमके और टीवीके जैसे दलों के साथ बड़ा गठबंधन बनाना होगा। साथ हीडीएमके के खिलाफ जनता में मौजूद नाराजगी को भुनाने की जरूरत हैजिसमें भ्रष्टाचार और कुशासन के आरोप शामिल हैं।

#MoodOfTheNation, #IndiaTodaySurvey, #CVoTER, #LoksabhaElections, #NDAGovernment, #PMModi, #RahulGandhi, #IndianPolitics, #Election2025, #PublicOpinion