रूस से तेल का आयात जारी रहेगा : ओएनजीसी

रूस से तेल का आयात जारी रहेगा : ओएनजीसी

नई दिल्ली, 31 अगस्त (एजेंसियां)। सरकारी कंपनी ऑयल एंड नेचुरल गैस कॉर्पोरेशन (ओएनजीसीने आधिकारिक तौर पर यह स्पष्ट कर दिया कि ओएनजीसी रूस से तेल खरीदना तब तक जारी रखेगीजब तक यह व्यावसायिक रूप से संभव है और सरकार इसकी अनुमति देती है। ओएनजीसी के अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने कहा कि वर्तमान में रूसी तेल पर कोई प्रतिबंध नहीं है और कंपनी रूस से तेल का आयात जारी रखेगी। यह महत्वपूर्ण घोषणा ऐसे समय की गई है जब भारत को रूसी तेल खरीदने पर मौजूदा 25 प्रतिशत टैरिफ के अलावा अतिरिक्त 25 प्रतिशत शुल्क का सामना करना पड़ रहा है।

ओएनजीसी की दो इकाइयां हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (एचपीसीएलऔर मैंगलोर रिफाइनरी एंड पेट्रोकेमिकल्स अपनी रिफाइनरियों के लिए नियमित रूप से रूसी तेल खरीदती हैं। देश की सबसे बड़ी ईएंडपी कंपनी चालू वित्त वर्ष में घरेलू उत्पादन बढ़ाने के लिए 66,000 करोड़ रुपए की लागत वाली 21 परियोजनाओं पर काम कर रही हैजिनमें से नौ विकास परियोजनाएं हैं। कंपनी ने यह भी संकेत दिया कि उचित मूल्य पर ऊर्जा संपत्तियां उपलब्ध होने पर वह विदेशों में निवेश पर भी विचार करेगी।

ओएनजीसी (विदेश) के एमडी राजर्षि गुप्ता ने कहा कि कंपनी अमेरिकालैटिन अमेरिकाअफ्रीका और पश्चिम एशिया जैसे क्षेत्रों में एलएनजी व अपस्ट्रीम संपत्तियों में निवेश की संभावनाएं तलाश रही है। अध्यक्ष अरुण कुमार सिंह ने अनुमान जताया कि निकट भविष्य में कच्चे तेल की कीमतें लगभग 60 डॉलर प्रति बैरल के आसपास रह सकती हैं।

#रूस, #तेलआयात, #ONGC, #भारतऊर्जा, #कच्चातेल, #इंडियनइकोनॉमी, #ऊर्जाक्षेत्र, #क्रूडऑयल, #भारतविकास, #एनर्जीसेक्टर

Read More लखनऊ और कानपुर में नेट कॉस्ट कॉन्ट्रैक्ट मॉडल पर होगा ई-बसों का संचालन