23 लाख से ज्यादा के इनामी 9 नक्सलियों ने डाले हथियार

झारखंड में वामपंथी आतंकवाद की टूट रही कमर

 23 लाख से ज्यादा के इनामी 9 नक्सलियों ने डाले हथियार

लातेहार, 02 सितंबर (एजेंसियां)। झारखंड के लातेहार जिले में सुरक्षाबलों को एक बड़ी सफलता मिली है। प्रतिबंधित नक्सली संगठन झारखंड जनमुक्ति परिषद के 9 नक्सलियों ने पुलिस के सामने आत्मसमर्पण कर दिया है। इनमें से 5 पर सरकार ने कुल 23 लाख रुपए का इनाम घोषित कर रखा था।

आत्मसमर्पण करने वालों में जोनल कमांडर रवींद्र यादव भी शामिल हैजिस पर 5 लाख का इनाम था। रवींद्र यादव 14 मामलों में वांछित था और उसने पुलिस को दो एके-47 राइफलतीन अन्य राइफल और 1241 जिंदा कारतूस सौंपे। उसके अलावा, 4 सब-जोनल कमांडर और 4 एरिया कमांडर भी शामिल थे। इन पर भी 3-3 लाख रुपए का इनाम घोषित था। पुलिस का कहना है कि इस आत्मसमर्पण से लातेहार में नक्सलियों का नेटवर्क कमजोर हो जाएगा। पुलिस ने इस कार्रवाई को केवल एक जीत नहींबल्कि शांति की दिशा में एक बड़ा कदम बताया है। सुरक्षा बलों ने इससे पहले भी कई नक्सलियों को गिरफ्तार किया है और लगातार इस क्षेत्र में शांति लाने की कोशिश कर रहे हैं।

#Naxal, #नक्सलीसमर्पण, #ChhattisgarhNews, #Maoist, #SecurityForces, #BreakingNews, #Naxalite, #NaxalAttack, #IndiaNews, #Naxalism