दादागीरी और ताकत की राजनीति बर्दाश्त नहीं : जिनपिंग

दादागीरी और ताकत की राजनीति बर्दाश्त नहीं : जिनपिंग

तियानजिन (चीन), 01 सितंबर (एजेंसियां)। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के शिखर सम्मेलन में अंतरराष्ट्रीय व्यवस्था में दादागीरी वाले व्यवहार की आलोचना की और निष्पक्षन्यायपूर्ण तथा बहुपक्षीय व्यवस्था की मांग की। उन्होंने सभी देशों से सहयोगविविधता का सम्मान और साझा विकास को बढ़ावा देने की अपील की। जिनपिंग ने मतभेदों के बावजूद एकता बनाए रखने पर जोर दिया। जिनपिंग की ओर से यह टिप्पणी ऐसे समय में आई हैजब अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की ओर से भारत समेत कई देशों पर भारी टैरिफ लगाए जाने की कड़ी निंदा हो रही है।

राष्ट्रपति जिनपिंग ने यह बात 20 से ज्यादा देशों के नेताओं के सामने कहीजिनमें भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदीरूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और मध्य एशियापश्चिम एशियादक्षिण एशिया और दक्षिण पूर्व एशिया के राष्ट्राध्यक्ष शामिल थे। उन्होंने डोनाल्ड ट्रंप का नाम लिए बगैर कुछ शक्तिशाली देशों पर हठधर्मिता और शक्ति की राजनीति करने का आरोप लगाया। उन्होंने एक ऐसी विश्व व्यवस्था की मांग की जो न्याय और समानात पर आधारित हो और जिसमें सभी को भागीदारी का अधिकार हो। जिनपिंग ने कहालगभग 24 साल पहले जब इस संगठन की स्थापना हुई थीतब हमने शंघाई भावना की नींव रखी थी। यह भावना आपसी विश्वासआपसी लाभसमानतासलाह-मशविरासभ्यताओं की विविधता का सम्मान और साझा विकास की कोशिशों पर आधारित है। हमने अपनी सीमाओं पर सैन्य विश्वास बढ़ाने की व्यवस्था सबसे पहले कीजिससे हमारी लंबी सीमाएं दोस्तीविश्वास और सहयोग का सेतु बन गईं। हमने सबसे पहले आतंकवादअलगाववाद और उग्रवाद की तीन ताकतों के खिलाफ मिलकर बहुपक्षीय कार्रवाई शुरू की। हमने कानून व्यवस्था और सुरक्षा सहयोग को लगातार आगे बढ़ाया।

उन्होंने कहाहमने कानून व्यवस्था और सुरक्षा सहयोग को बढ़ायामतभेदों को सही तरीके से संभाला और सुलझायाबाहरी दखल का स्पष्ट रूप से विरोध किया और क्षेत्र में शांति व स्थिरता बनाए रखी। हमने सबसे पहले बेल्ट एंड रोड पहल की शुरुआत की। हम हमेशा अंतरराष्ट्रीय न्याय और निष्पक्षता के पक्ष में खड़े रहते हैंसभ्यताओं के बीच समावेश और आपसी सीख को बढ़ावा देते हैं और प्रभुत्ववादी सोच और शक्ति की राजनीति का विरोध करते हैं।

चीनी राष्ट्रपति ने कहाभविष्य को देखते हुए हमें आज की चुनौतियों और बदलावों से भरी दुनिया में शंघाई-भावना को आगे बढ़ाना चाहिए। हमें मजबूत कदमों के साथ आगे बढ़ना चाहिए और अपने संगठन की संभावनाओं का बेहतर उपयोग करना चाहिए। हमें मतभेदों को किनारे रखकर एकता की राह पकड़नी चाहिएक्योंकि साझा लक्ष्य ही हमारी ताकत और लाभ का स्रोत हैं। मतभेदों के बीच समानता तलाशने की इच्छासमझदारी और दूरदर्शिता को दर्शाती है। अपने भाषण में जिनपिंग ने कहाएससीओ के सभी सदस्य देश एक-दूसरे के दोस्त और साझेदार हैं। हमें एक-दूसरे के मतभेदों का सम्मान करना चाहिएरणनीतिक संवाद बनाए रखना चाहिएआम सहमति बनानी चाहिए और एकता व सहयोग को मजबूत करना चाहिए। हमें सहयोग के दायरे को और बड़ा करना चाहिए और हर देश की विशेष क्षमताओं का पूरा उपयोग करना चाहिएताकि हम इस क्षेत्र में शांतिस्थिरताविकास और समृद्धि के लिए अपनी जिम्मेदारी निभा सकें।

Read More २.२० करोड़ रुपये के नकली तंबाकू उत्पाद जब्त, ८ गिरफ्तार

चीनी राष्ट्रपति ने कहादुनिया की स्थिति अब भी अस्थिर और अशांत बनी हुई है। हमें धमकाने की राजनीति को नकारना होगाबाहरी दखल का विरोध करना होगा और सभी देशों के वैध विकास के अधिकारों की रक्षा करनी होगी। जिनपिंग ने बहुपक्षीयता की पैरवी करते हुए संयुक्त राष्ट्र की भूमिका को बचाए रखने और वैश्विक व्यापार की अखंडता बनाए रखने की जरूरत पर जोर दिया। उन्होंने कहाहम न्याय और समानता का समर्थन करते हैं और हठधर्मी ताकतों और शक्ति की राजनीति का विरोध करते हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अंतरराष्ट्रीय मामलों में सम्मान पर आधारित रचनात्मक भागीदारी होनी चाहिए।

Read More धर्मस्थल चलो: भगवा पार्टी ने श्रीक्षेत्र के खिलाफ साजिश का मामला एनआईए को सौंपने का आह्वान किया

#XiJinping, #China, #GlobalPolitics, #WorldLeadership, #InternationalRelations, #Geopolitics, #PowerPolitics, #GlobalIssues, #Diplomacy, #XiStatement

Read More कर्नाटक में बहुसंख्यकों के खिलाफ कांग्रेस की साजिश का हिस्सा: केंद्रीय मंत्री