ट्रंप की टैरिफ नीति अनुचित, मोदी की कूटनीति सराहनीय
पूर्व पीएम एचडी देवगौड़ा ने मोदी की नीतियों को सराहा, लिखा पत्र
भारत अपने मूल्यों के साथ दुनिया में नई पहचान बनाएगा
नई दिल्ली, 03 सितंबर (एजेंसियां)। भारत के पूर्व प्रधानमंत्री और जेडीएस सुप्रीमो एचडी देवगौड़ा ने अमेरिका के टैरिफ वार को अनुचित बताया है। उन्होंने पीएम मोदी की मल्टी-अलाइनमेंट नीति को भविष्य में भारत के लिए फायदेमंद बताया। इसके साथ ही उन्होंने यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने में भारत की भूमिका की सराहना की। देवगौड़ा ने कहा, मोदी सरकार की दूरदृष्टि और सक्रिय कूटनीति से आने वाले समय में भारत को बड़े लाभ होंगे। पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने इस बारे में मौजूदा प्रधानमंत्री मोदी पत्र भी लिखा है। देवगौड़ा ने उस पत्र में कहा है कि अमेरिकी सरकार यह टैरिफ पॉलिसी जल्द ही धर्म और न्याय के दबाव में बदलने पर मजबूर होगी क्योंकि भारत के पास दुनिया में सबसे अनोखा आर्थिक, जनसांख्यिकीय और लोकतांत्रिक संतुलन है। उन्होंने विश्वास जताया कि भारत अपने मूल्यों के साथ दुनिया में नई पहचान बनाएगा।
पूर्व प्रधानमंत्री एचडी देवगौड़ा ने पीएम मोदी के हालिया जापान और चीन दौरे की भी प्रशंसा की। उन्होंने कहा, मुझे राहत है कि आपने अमेरिका के अनुचित टैरिफ वार के बाद विकल्प तलाशने की दिशा में सक्रिय प्रयास किए हैं। मुझे भरोसा है कि इन दौरों और आपकी बातचीत का भारत को बड़ा फायदा मिलेगा। उन्होंने यह भी कहा कि मीडिया में मोदी, रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के साथ जो तस्वीरें और वीडियो सामने आए, वे सिर्फ औपचारिकता नहीं बल्कि एक नए विश्व क्रम की शुरुआत का संकेत देते हैं, जिसमें भारत केंद्र में होगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने रूस-यूक्रेन युद्ध को समाप्त करने के लिए मोदी की पहल की सराहना करते हुए कहा, आप इस मुद्दे पर लगातार सक्रिय रहे हैं। भारत के शब्द दुनिया में गंभीरता से लिए जाते हैं क्योंकि वे ईमानदारी और ऐतिहासिक मूल्यों से भरे होते हैं।
देवगौड़ा ने कहा, पहले भारत की विदेश नीति असहभागिता पर आधारित थी, लेकिन बदलते समय में मोदी की असहभागिता नीति ज्यादा व्यवहारिक और रचनात्मक है। उन्होंने कहा हमें दुनिया से अपने हिसाब से जुड़ना चाहिए, अपनी शर्तों पर, लेकिन अपने सांस्कृतिक और सभ्यतागत मूल्यों को बनाए रखते हुए। यही भारत को अलग और खास बनाएगा। पूर्व प्रधानमंत्री ने अपने पत्र में लिखा, पीएम मोदी मौजूदा चुनौतियों को अवसर में बदलने के लिए दृढ़ संकल्पित हैं। राष्ट्र को इस मोड़ से निकालने के लिए धैर्य और आत्मविश्वास की जरूरत है। भगवान ने आपको यह दोनों खूब दिए हैं। मेरी शुभकामनाएं हैं कि आपको और शक्ति तथा अच्छे स्वास्थ्य का आशीर्वाद मिले।
#HDDeveGowda #NarendraModi #TrumpPolicy #IndianDiplomacy #IndiaUSRelations #GlobalIndia #PMModi