लौह पुरुष पटेल का योगदान अमूल्य: विजयेंद्र
कलबुर्गी/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष एवं विधायक बी.वाई. विजयेंद्र ने कहा कि देश के लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल, जिन्होंने हैदराबाद निजाम के शासन के विरुद्ध अभियान का नेतृत्व किया और कल्याण कर्नाटक के लोगों को आजादी दिलाई, का योगदान अमूल्य है|
कल्याण कर्नाटक महोत्सव दिवस समारोह के अंतर्गत बुधवार को कलबुर्गी स्थित सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया गया और फिर पार्टी के जिला कार्यालय में राष्ट्रीय ध्वज फहराया गया| इस अवसर पर प्रदेश सचिव एवं विधायक बसवराज मट्टीमाडु, विधान परिषद सदस्य बी.जी. पाटिल, शशिल नमोशी, विधायक डॉ. अविनाश जादव, पूर्व मंत्री बाबूराव चौहान, कलबुर्गी ग्रामीण जिला अध्यक्ष अशोक बागली, पूर्व विधायक अमर पाटिल, दत्तात्रेय पाटिल रेवूर, नेता शिवराज पाटिल, नितिन गुठेदार, पार्टी के गणमान्य व्यक्ति, पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे|
#SardarPatel, #लौहपुरुष, #Vijayendra, #IndiaHistory, #NationalUnity, #IronManOfIndia, #भारतकीएकता, #IndiaNews, #IndianLeaders, #PatelContribution