बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत

बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत

हासन/शुभ लाभ ब्यूरो| हल्लिमैसूर थाना क्षेत्र में केएसआरटीसी बस और बाइक की आमने-सामने की टक्कर में तीन युवकों की मौत हो गई| मृतकों की पहचान इरफान (२५), तरुण (२६) और रेवंत (२७) के रूप में हुई है|

तीनों बाइक पर सवार थे, तभी होलेनरसीपुर तालुका के एडेगोवदनहल्ली के पास सामने से आ रही एक बस ने उनकी टक्कर मार दी| टक्कर लगने से बाइक पलट गई और एक की मौके पर ही मौत हो गई| दो अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई| खबर मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और आगे की कार्रवाई शुरू कर दी| घटना के संबंध में हल्लिमैसूर थाने में मामला दर्ज कर लिया गया है|

Tags: