करूर भगदड़ मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के नेतृत्व में हो: सुधाकर रेड्डी

करूर भगदड़ मामले की जांच सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश के नेतृत्व में हो: सुधाकर रेड्डी

बेंगलूरु/शुभ लाभ ब्यूरो| भाजपा के राज्य सह-प्रभारी सुधाकर रेड्डी ने कहा कि तमिलनाडु के करूर में विजय की पार्टी की रैली के दौरान हुई भगदड़ और ३९ लोगों की मौत बेहद दुखद है|

ईश्वर मृतकों के परिजनों को यह दुःख सहन करने की शक्ति प्रदान करें| इलाज करा रहे सभी लोग शीघ्र स्वस्थ हों, यही प्रार्थना है| मीडिया से बात करते हुए उन्होंने कहा कि इस घटना की विस्तृत जाँच सुप्रीम कोर्ट के कार्यरत न्यायाधीशों द्वारा की जानी चाहिए| सेवानिवृत्त न्यायाधीशों द्वारा नहीं| इस घटना के लिए कार्यक्रम के आयोजक और अधिकारी जिम्मेदार हैं|

उन्होंने बताया कि १० हजार लोगों के लिए परमिट वाले इस कार्यक्रम में एक लाख से ज्यादा लोग शामिल हुए थे| उन्होंने माँग की कि तमिलनाडु के मुख्यमंत्री को इसकी नैतिक जिम्मेदारी लेनी चाहिए| उन्होंने याद दिलाया कि हाल ही में बेंगलूरु में भी भगदड़ मची थी|

Tags: