बरेली को संभल बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी

 मौलाना शहाबुद्दीन ने किया अखिलेश यादव पर हमला

बरेली को संभल बनाना चाहती है समाजवादी पार्टी

बरेली, 04 अक्टूबर (एजेंसियां)। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने समाजवादी पार्टी (सपा) पर निशाना साधा। मौलाना ने कहा कि समाजवादी पार्टी जब भी कहीं जाती हैशोर मचाती है और ढोल बजाती है। सपा नेताओं के दिलों में न तो प्यार है और न ही सेवा का भाव है। बरेली में शांति बहाल हो गई हैलेकिन सपा के लोग शांति को अशांति में बदलने की कोशिश कर रहे हैं।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने कहा कि बरेली में अमन व शांति है। जुमे की नमाज भी अच्छे अंदाज में पढ़ी गई। लोग नमाज पढ़कर सीधे अपने घरों में चले गए। मगर अब समाजवादी पार्टी शांत माहौल को अशांत करना चाहती है। इस पर राजनीति करने के लिए उतारू है। समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधित्व मंडल जहां कहीं भी गयावहां उसने अशांति फैलाई और माहौल खराब किया।

मौलाना ने सख्त लहजे में कहा कि सपा मुखिया अखिलेश यादव को हम बता देना चाहते हैं कि बरेली का मामला स्थानीय है और यहां के लोग पुलिस व प्रशासनिक अधिकारियों से मिलकर हल करने की कोशिश कर रहे हैंबाहर के लोगों को शहर में आकर दखल देने की कोशिश नहीं करनी चाहिए। उनके आने से और समस्या बढ़ेगी। बरेली शहर को किसी भी सूरत में संभल बनने नहीं देंगे। अगर सपा के लोगों ने शहर को संभल बनाने की कोशिश की। इस पर पुलिस प्रशासन ने कोई कार्रवाई नहीं की तो मुस्लिम जमात के कार्यकर्ता सपाइयों को मुंहतोड़ जवाब देना जानते हैं।

मौलाना ने कहा कि बरेली की गंगा जमुनी तहजीब और भाईचारे को कायम रखने के लिए बाहरी लोगों से होशियार रहें। पुलिस व प्रशासन भी बाहर के लोगों पर नजर बनाए रखेंताकि कोई भी बाहरी व्यक्ति बरेली की शांति में खलल न डाल सके। बता दें कि बवाल के बाद सपा का प्रतिनिधिमंडल बरेली आने वाला था। इसमें शामिल सपा नेताओं को पुलिस ने उनके ही जिले में रोक दिया।

Read More up के 10 जिलों में बेटियों को रहने की मुफ्त सुविधा देगी योगी सरकार 

#बरेलीकोसंभलबनाना, #समाजवादीपार्टी, #मौलाना_शहाबुद्दीन, #अखिलेश_यादव, #मस्जिद_विवाद, #UPराजनीति, #बरेलीसमाचार

Read More महाकुम्भ: नावों का किराया 50 फीसदी बढ़ाने पर मेला प्रशासन ने दी सहमति

Related Posts