बिहार में महागठबंधन "ठगगठबंधन" है: ललन सिंह

बिहार में महागठबंधन

मुंगेर, 17 अक्टूबर(एजेंसियां)। केंद्रीय मंत्री और जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के नेता राजीव रंजन सिंह उर्फ ललन सिंह ने शुक्रवार को बिहार में विपक्ष के गठजोड़ पर प्रहार करते हुए कहा कि महागठबंधन अब ‘ठगगठबंधन’ बन गया है ।

श्री सिंह मुंगेर जिले के जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी नचिकेता मंडल के नामांकन समारोह में भाग लेने मुंगेर आये थे।
केंद्रीय मंत्री ने नामांकन के बाद संवाददाताओं से बात करते हुए कहा कि इस बार राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (राजग) बिहार विधानसभा चुनाव में 200 से ज्यादा सीटें लायेगा।

श्री सिंह ने कहा कि वि विपक्ष का गठबंधन एक ठग गठबंधन है। उन्होंने ने कहा कि राष्ट्रीय जनता दल (राजद) नेता तेजस्वी यादव ने हर घर में एक सरकारी नौकरी देने की घोषणा की है तो उन्हें अपने पिता के कार्यकाल को याद करना चाहिए जब जमीन के बदले नौकरी दी जाती थी। उन्होंने कहा कि तेजस्वी जी भी ऐसा ही करेंगे। जमीन लिखवा कर बिहार के गरीबों को नौकरी देंगे ।


आज ही मुंगेर जिले के तारापुर विधानसभा क्षेत्र से महागठबंधन की ओर से राजद प्रत्याशी अरुण शाह ने नामांकन का पर्चा दाखिल किया।
इसके अलावा मुंगेर विधानसभा क्षेत्र से जन सुराज पार्टी के प्रत्याशी संजय कुमार सिंह, जमालपुर विधानसभा क्षेत्र से जदयू के बागी प्रत्याशी और पूर्व मंत्री शैलेश कुमार ने भी अपना नामांकन का पर्चा दाखिल किया।

Read More Umar Khalid Bail: दिल्ली दंगा मामले में JNU के पूर्व छात्र को बड़ी राहत, कड़कड़डूमा कोर्ट से मिली अंतरिम जमानत

#मुंगेर, #राजीवरंजनसिंह, #ललनसिंह, #जदयू, #बिहारचुनाव, #महागठबंधन, #राजग, #तेजस्वीयादव, #राजद, #नामांकन, #बिहारविधानसभा

Read More टीडीबी सुनिश्चित करे कि अन्नधानम के लिए श्रद्धालुओं से कोई पैसा न लिया जाए: केरल उच्च न्यायालय