भारत की एकता और स्वदेशी के लिए कदम मिलाकर चलो"
"सरदार पटेल की 150वीं जयन्ती पर योगी का जोर
लखनऊ, 17 अक्टूबर 2025। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने लौहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की 150वीं जयन्ती समारोह अभियान के अवसर पर आयोजित प्रदेश स्तरीय कार्यशाला को संबोधित करते हुए कहा कि सरदार पटेल आधुनिक भारत के शिल्पी हैं। उन्होंने भारत की 563 देशी रियासतों को भारत गणराज्य में सम्मिलित कर देश की एकता को मजबूत किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि अंग्रेजों की “फूट डालो-राज करो” नीति के कारण भारत को कई टुकड़ों में विभाजित करने की साजिश रची जा रही थी, लेकिन सरदार पटेल ने अपनी सूझबूझ से इसे रोका और भारत को अखंड रखा।
मुख्यमंत्री ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान को आगे बढ़ाया जा रहा है। इसके तहत भारत की एकता, अखंडता और सुरक्षा सुनिश्चित करने तथा विकसित भारत की संकल्पना को पूरा करने के लिए पूरे देश में अभियान चलाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि समाज में अभी भी कुछ तत्व जाति, धर्म और संप्रदाय के नाम पर विभाजन फैलाने का प्रयास कर रहे हैं। सरकार ऐसे साजिशों को रोकते हुए सामाजिक एकता को मजबूत कर रही है।
मुख्यमंत्री ने सरदार पटेल की 31 अक्टूबर को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाए जाने की प्रक्रिया पर भी प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि हर जनपद में ‘रन फॉर यूनिटी’ कार्यक्रम उत्साह और उमंग के साथ आयोजित किया जाता है। इस वर्ष भी 1 से 26 नवंबर तक हर विधानसभा स्तर पर 8 से 10 किलोमीटर की पदयात्रा आयोजित की जाएगी, जिसमें प्रबुद्धजन, अन्नदाता, किसान, श्रमिक और अन्य संगठनों को शामिल किया जाएगा। पदयात्रा के दौरान लोगों को भारत माता की जयकार और राष्ट्र धुन के साथ जोड़कर अवेयरनेस फैलाने का प्रयास किया जाएगा।
मुख्यमंत्री ने कहा कि आगामी 26 नवंबर को संविधान दिवस और 6 दिसंबर को बाबा साहब डॉ. भीमराव आंबेडकर की पुण्यतिथि मनाई जाएगी। इस अवसर पर राष्ट्रीय पद यात्रा में हर जनपद से पांच युवा शामिल होंगे। यह यात्रा युवाओं को सरदार पटेल और बाबा साहब आंबेडकर के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करने और संविधान के प्रति अपनी वचनबद्धता याद रखने का अवसर प्रदान करेगी।
उन्होंने प्रधानमंत्री के ‘वोकल फॉर लोकल’ अभियान को बढ़ावा देने पर जोर देते हुए कहा कि हर जनपद में स्वदेशी मेले आयोजित किए जा रहे हैं। लोगों को अपने स्थानीय हस्तशिल्पियों, कारीगरों और महिला स्व-सहायता समूहों द्वारा निर्मित उत्पादों को खरीदने और प्रोत्साहित करने की आवश्यकता है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आत्मनिर्भर भारत और विकसित भारत की संकल्पना को साकार करने में यह प्रयास महत्वपूर्ण है।
योगी आदित्यनाथ ने कहा कि आज भारत दुनिया की चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था है। यदि हम सभी मिलकर ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ अभियान में सक्रिय भागीदारी करें, तो वर्ष 2047 तक भारत तीसरी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था और विकसित राष्ट्र के रूप में विश्व में स्थापित होगा। उन्होंने जनता से अपील की कि वे स्वदेशी उत्पादों का उपयोग करें और इस अभियान में सहयोग दें, क्योंकि हर कार्यक्रम और गतिविधि इस लक्ष्य को हासिल करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
इस प्रकार मुख्यमंत्री ने कार्यशाला में उपस्थित लोगों से अपील की कि वे सरदार पटेल के आदर्शों का पालन करते हुए राष्ट्रीय एकता, सामाजिक समरसता और स्वदेशी उत्पादों के उपयोग को बढ़ावा दें।
#सरदारपटेल, #150वींजयन्ती, #राष्ट्रीयएकतादिवस, #योगीआदित्यनाथ, #एकभारतश्रेष्ठभारत, #रनफॉरयूनिटी, #स्वदेशी, #वोकलफॉरलोकल, #भारतकीएकता, #संविधानदिवस, #बाबासाहेबआंबेडकर